Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2568790
photoDetails1mpcg

PHOTOS: मनाली से कम नहीं छत्तीसगढ़ का 'मयाली', देख ली तो दिल में बस जाएगी ये जगह

Chhattisgarh Tourist Spot: नया साल आने वाला है और नए साल के मौके पर कई लोग बाहर घूमने जाने का प्लान बनाते हैं. अगर आप छत्तीसगढ़ या आसपास के रहने वाले हैं और कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो छत्तीसगढ़ की इस खूबसूरत जगह आ सकते हैं. जशपुर में एक खूबसूरत है, जिसका नाम मयाली है. छत्तीसगढ़ का मयाली, शिमला या मनाली से कम नहीं है. 

मयाली डैम

1/7
मयाली डैम

इस डैम का पानी बहुत ही स्वच्छ और निर्मल है. यहां आप बोटिंग भी कर सकते हैं. बोटिंग के साथ-साथ आप मयाली डैम के आस-पास के नजारे का भी लुत्फ उठा सकते हैं.

कैंपिंग

2/7
कैंपिंग

डैम के किनारे पर कई टेंट हाउस है, जहां आप ठहर सकते हैं और अगले दिन एडवेंचर के लिए जा सकते हैं. टेंट हाउस में ठहरने का अनुभव एक अलग ही होता है.

 

 

मधेश्वर पहाड़

3/7
मधेश्वर पहाड़

मयाली गांव से 35 किलोमीटर दूर पर स्थित यह पहाड़ अपनी धार्मिक मान्यताओं के लिए प्रसिद्ध है. पहाड़ के आस- पास के गांव के लोग इस पहाड़ की पूजा करते हैं क्योंकि इस पहाड़ की संरचना शिवलिंग जैसी है और अपने शिवलिंग आकार में होने के कारण मयाली की प्रसिद्ध जगहों में से एक है.

सबसे ऊंचा शिवलिंग

4/7
सबसे ऊंचा शिवलिंग

मधेश्वर पहाड़ धार्मिक मान्यताओं के साथ -साथ यहां आप एडवेंचर भी कर सकते हैं. पहाड़ के पास का एडवेंचर स्पॉट बच्चों से लेकर बड़ों में भी काफी प्रसिद्ध और लोकप्रिय है. यह दुनिया का सबसे ऊंचा शिवलिंग भी माना जाता है. 

मयाली बगीचा

5/7
मयाली बगीचा

छत्तीसगढ़ के पास वो सारी प्राकृतिक सौंदर्य मौजूद है जो प्रकृति को देनी चाहिए. उन्हीं में से एक है मयाली बगीचा. यहां आप प्राकृतिक सुंदरता का अद्भुत नजारा देख सकते हैं. बगीचे की खूबसूरती आपका मन मोह लेगी. 

खूबसूरती

6/7
खूबसूरती

विभिन्न तरह के फूलों को देखकर आपका मन खिल उठेगा. बगीचे की सैर के बाद आप यहां स्थित मंदिर में भगवान के दर्शन करने भी जा सकते हैं. फैमली के साथ पिकनिक मनाने और फैमली टाइम बिताने के लिए अच्छी जगह है.

नेचर कैंप और लेक रिसॉर्ट

7/7
नेचर कैंप और लेक रिसॉर्ट

मयाली डैम के पास स्थित यह नेचर कैंप और लेक रिसॉर्ट एक शानदार आकर्षण का केंद्र है. यहां आप मयाली की नाइट व्यू का नजारा देख सकते हैं और नेचर कैंप में तरह - तरह के एडवेंचर कर सकते हैं. नेचर कैंप में बच्चे कई तरह के एक्टिविटीज में हिस्सा ले सकते हैं.