Chhattisgarh Top 5 Tourist Place: अगर आप कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो यकीन मानिए इस बार छत्तीसगढ़ से खूबसूरत जगह कोई नहीं हैं. इसका जीता-जागता सबूत है पचमढ़ी, जिसकी खूबसूरती देखने पहुंच रहे लोगों ने इस जगह को पूरी तरह हाउसफुल कर दिया है. लेकिन इस बार आप पचमढ़ी नहीं, बल्कि जांजगीर-चांपा और सक्ती जिले की सैर करें. यहां एक से बढ़कर एक टूरिस्ट स्पॉट हैं, जिन्हें देखने के बाद आप कहेंगे, वॉट ए माइंडब्लोइंग प्लेस
छत्तीसगढ़ इन दिनों घुमक्कड़ों की पहली पसंद बनता जा रहा है. जहां पहले लोग शिमला, मनाली और मसूरी जाकर एंजॉय किया करते थे, अब वहां की तस्वीर धीरे-धीरे बदलती नजर आ रही है.
छत्तीसगढ़ टूरिज्म को ऐसे पंख लगे हैं कि यहां का सबसे खास हिल स्टेशन पचमढ़ी लोगों से खचाखच भरा हुआ है. हालात ऐसे हैं कि कुछ लोगों को अपना बैग पैक कर वापस लौटना पड़ रहा है. लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है, क्योंकि पचमढ़ी के अलावा भी आप छत्तीसगढ़ के इन 5 खूबसूरत टूरिस्ट प्लेस की सैर कर सकते हैं.
छत्तीसगढ़ को वैसे भी वॉटरफॉल का राज्य कहा जाता है. यहां एक से बढ़कर एक झरने देखने को मिलते हैं. ऐसा ही एक खास झरना है नगरदा वाटरफॉल, जो छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में स्थित है. नगरदा वाटरफॉल की सबसे खास बात यह है कि यहां एक ही स्थान पर दो-दो झरनों का आनंद लिया जा सकता है.
जांजगीर-चांपा जिला मुख्यालय से 22 किलोमीटर दूर स्थित यह जगह पिकनिक के लिए बेहद शानदार मानी जाती है. यहां के बड़े-बड़े चट्टान और पानी की लहरें देखने पर हर किसी का मन प्रसन्न हो उठता है. यहां पिकनिक मनाने दूसरे राज्यों से भी लोग आते हैं.
जिस तरह इस जगह का नाम है, ठीक उसी तरह यहां पहुंचने पर आपके चेहरे पर मुस्कान छा जाएगी. हसदेव नदी के किनारे का वातावरण बहुत ही स्वच्छ और हरियाली से भरपूर है, जिसकी वजह से लोग यहां अपने परिवार के साथ घूमने आते हैं. यहां बगीचों की सैर के साथ-साथ बोटिंग का भी लुत्फ उठाया जा सकता है.
जांजगीर-चांपा जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर स्थित है दल्हा पहाड़. अगर आप पहाड़ों के शौकीन हैं, तो इस जगह पर जरूर जाएं. पहाड़ की चोटी तक पहुंचने के लिए आपको 4 किलोमीटर की सीधी चढ़ाई करनी पड़ती है, तभी जाकर आप इस पहाड़ की असली खूबसूरती को महसूस कर पाएंगे.
ये नाम जितना मजेदार है, जगह उससे भी ज्यादा खास है. क्रोकोडाइल पार्क छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के कोटमी सोनार में स्थित है. इस जगह पर आप बेहद करीब से मगरमच्छों को देख सकते हैं. इस पार्क में 400 से अधिक मगरमच्छ हैं, जो इसे काफी रोमांचक बनाते हैं. क्रोकोडाइल पार्क देश का दूसरा और छत्तीसगढ़ का पहला पार्क है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़