Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2826740
photoDetails1mpcg

छत्तीसगढ़ में जमकर बरसेगा पानी, 3 दिन होगी मूसलाधार बारिश, बिलासपुर समेत इन जिलों में अलर्ट

Chhattisgarh Weather Update-छत्तीसगढ़ में मानसून बहुत अच्छी स्थिति में है, जिससे लगातार प्रदेश में बारिश का दौर जारी है. इसी बीच मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है, अगले 3 दिन प्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है. साथ ही 24 घंटे में 7 जिलों में भारी बारिश का अनुमान है. राजधानी रायपुर समेत पूरे प्रदेशभर में बादल छाए हुए हैं.

 

छत्तीसगढ़ मौसम

1/6
छत्तीसगढ़ मौसम

छत्तीसगढ़ में दक्षिण-पश्चिम मानसून पूरी तरह से सक्रिय है. अगले एक सप्ताह तक छत्तीसगढ़ में सक्रिय मानसून की स्थिति जारी रहने की संभावना है. प्रदेश के कई भागों में गरज-चमक के साथ बारिश के जारी रहने की संभावना है. कई जिलों में बारिश के आसार हैं.

 

 

अगले तीन दिन भारी बारिश

2/6
अगले तीन दिन भारी बारिश

छत्तीसगढ़ में 6 से 7 जुलाई को उत्तर और दक्षिण हिस्से में बारिश तेजी से बढ़ने की संभावना है. साथ ही यहां कुछ जगहों पर भारी बारिश की संभावना है. अगले 3 दिन बिलासपुर और सरगुजा संभाग के जिलों में एक दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. 

 

इन जिलों में होगी बारिश

3/6
इन जिलों में होगी बारिश

मौसम विभाग ने कोरिया, मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी, भरतपुर, सुरजपुर, गौरेल पेण्ड्रा मरवाही, बिलासपुर, मुंगेली, कोरबा जिले में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. यहां बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही  सरगुजा, जशपुर, बलरामपुर, रायगढ़, सारंगढ़, बिलाईगढ़, सक्ती, जांजगीर और कबीरधाम में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है. 

48 घंटों में इन जिलों में बारिश

4/6
48 घंटों में इन जिलों में बारिश

मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के लिए  जशपुर, बलरामपुर, गौरेल पेण्ड्रा मरवाही, बिलासपुर, मुंगेली, सारंगढ़, बिलाईगढ़, सक्ती, जांजगीर, रायगढ़ और कोरबा में अति भारी बारिश होने की संभावना जताई है. साथ ही सरगुजा, कोरिया, मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर, सुरजपुर, बलोदाबाज़ार, बेमेतरा में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है. 

 

टर्फ की वजह से बारिश

5/6
टर्फ की वजह से बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, द्रोणिका दक्षिण-पूर्व राजस्थान से मध्य मध्य प्रदेश और उत्तरी छत्तीसगढ़ होते हुए उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक जाती है। दक्षिण झारखंड और पश्चिम बंगाल के ऊपर चक्रवती परिसंचरण समुद्र तल से 0.9 किमी और 5.8 किमी ऊपर दक्षिण की ओर झुका हुआ है. इसके प्रभाव से छत्तीसगढ़ में मध्यम बारिश की संभावना है.

 

तापमान में आई गिरावट

6/6
तापमान में आई गिरावट

छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही बारिश के बाद प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में तापमान में कमी आई है. आौसतन तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल गई है. 

;