Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2692540
photoDetails1mpcg

कार्ड छपा, केक कटा, गिफ्ट में मिला हरा चारा, छत्तीसगढ़ में हुई अनोखी बर्थ-डे पार्टी, नहीं देखा होगा ऐसा जन्मदिन

Unique Birthday Celebration-अभी तक आपने इंसानों के अलावा कुत्तों का जन्मदिन मनते हुए देखा या सुना होगा. लेकिन छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में धूमधाम से गाय की बछिया का जन्मदिन मनाया गया है. इस अनोखी बर्थ-डे पार्टी का आयोजन किसी समारोह की तरह किया गया. बड़े स्तरों पर सजावट के साथ-साथ मेहमानों को भी न्योता दिया गया. तस्वीरों में देखिए उत्सव

 

1/6

धमतरी में बछिया का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया. इसके लिए बकायदा कार्ड और बैनर छपवाकर लोगों को आमंत्रित किया गया. साथ ही केक काटने की रस्म भी निभाई गई. 

 

2/6

इस अनोखी बर्थ डे पार्टी में आए लोग बछिया के लिए गिफ्ट में विशेष चारा भी लेकर पहुंचे. इसके बाद सभी मेहमानों ने बछिया के साथ जमकर डांस भी किया. गौ मालिक ने सभी मेहमानों के लिए पार्टी का भी आयोजन किया. 

 

3/6

मालिक बाबूलाल सिन्हा ने बताया कि बछिया राधिका का जन्मदिन हमारे जीवन की सबसे बड़ी खुशी का पल है. मेहमानों और बाबूलाल के परिवार ने पारंपरिक सोहर गीतों पर बछिया को गोद में लेकर खूब डांस किया. 

 

4/6

बछिया राधिका के जन्मोत्सव पर रविवार को सबसे पहले सत्यनारायण की पूजा, दोपहर में गड़वा बाजा उत्सव और शाम को रामायण कार्यक्रम रखे गए. इसके बाद केक काटकर बर्थ डे सेलिब्रेट किया गया. 

 

5/6

जन्मदिन के इस खास कार्यक्रम में करीब 300 लोगों के लिए प्रीतिभोज भी रखा गया. मालिक बाबूलाल ने बताया कि जब से घर में बछिया आई है तब से घर में सब शुभ ही हो रहा है. 

 

6/6

स्थानीय लोगों का कहना है कि अब तक सिर्फ लोगों को कुत्तों का जन्मदिन मनाते देखा है, लेकिन पहली बार गाय का जन्मदिन मनाते देखा है. 

 

;