Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2827879
photoDetails1mpcg

Chhattisgarh Weather News: छत्तीसगढ़ के इन जिलों में बाढ़ का बढ़ा खतरा, मूसलाधार बारिश का भी अलर्ट

Chhattisgarh Weather News: छत्तीसगढ़ में  झमाझम बारिश का सिलसिला जारी है. कई जिलों में भारी बारिश हो रही है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मौसम विभाग ने रविवार 6 जुलाई को कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं कोरबा और जशपुर समेत 7 जिलों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है, जिसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

 

छत्तीसगढ़ में झमाझम बारिश का दौर

1/7
छत्तीसगढ़ में झमाझम बारिश का दौर

मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में अगले 5 दिनों तक मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की है. एक-दो स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश की संभावना है, खासकर सरगुजा और बिलासपुर संभाग में.  लोगों को इस दौरान सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

 

6 और 7 जुलाई को जोरदार बारिश

2/7
6 और 7 जुलाई को जोरदार बारिश

मौसम विभाग ने उत्तर और दक्षिण छत्तीसगढ़ में खासकर 6 और 7 जुलाई को बारिश की तीव्रता बढ़ने का अनुमान जताया है. इस दौरान कुछ जगहों पर बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं. इसे लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है.

 

रविवार को इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

3/7
रविवार को इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने रविवार को जशपुर, बलरामपुर, गोरेल पेंड्रा मरवाही, बिलासपुर, मुंगेली, सारंगढ़, बिलाईगढ़, सक्ती, जांजगीर, रायगढ़ और कोरबा में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

 

इन जिलों में बाढ़ का खतरा

4/7
इन जिलों में बाढ़ का खतरा

इसके अलावा रविवार 6 जुलाई को कई जगहों पर भारी बारिश के कारण बाढ़ का खतरा है. इन जिलों में कोरबा, जशपुर, कोरिया, मनेंद्रगढ़ चिरमिरी, भरतपुर, सूरजपुर और बलरामपुर शामिल हैं.

 

कितना रहेगा अधिकतम तापमान

5/7
कितना रहेगा अधिकतम तापमान

मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि रविवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. इसके अलावा राज्य में सभी स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

 

24 घंटों के लिए इन जिलों में अलर्ट

6/7
24 घंटों के लिए इन जिलों में अलर्ट

वहीं अगले 24 घंटों के दौरान राज्य में अनेक स्थानों पर अति भारी बारिश की संभावना है. जशपुर, बलरामपुर, गौरेल पेंड्रा मरवाही, बिलासपुर, मुंगेली, सारंगढ़, बिलाईगढ़, सक्ती, जांजगीर रायगढ़ और कोरबा जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

 

पिछले 24 घंटे के मौसम का हाल

7/7
पिछले 24 घंटे के मौसम का हाल

बीते 24 घंटे के मौसम की बात करें तो शनिवार को मौसम विभाग ने कोरिया, मनेंद्रगढ़ चिरमिरी, भरतपुर, सूरजपुर, गौरेल पेंड्रा मरवाही, बिलासपुर, मुंगेली, कोरबा जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की थी.

 

;