Chhattisgarh Weather Alert: इन दिनों देश के कई हिस्सों से मानसून की वापसी हो चुकी है. लेकिन कई इलाके ऐसे हैं, जहां अभी मानसून अपना कहर बरपा रहा है. हालांकि, वहां से भी मानसून धीरे-धीरे वापसी कर रहा है. वहीं छत्तीसगढ़ के कई इलाके ऐसे हैं, जहां पर मानसूनी बारिश का दौर लगातार जारी है. यहां पर मौसम ने अपना मिजाज बदला हुआ है. इसी वजह से इन इलाकों में बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम वभाग की मानें तो आने वाले समय में कई जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है. इसके अलावा, आइए आज आपको आपके शहर के मौसम के बारे में बताते हैं.
)
मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में अगले पांच दिनों तक कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है. बता दें कि रायपुर, दुर्ग, बस्तर समेत कई जिलों में हल्की बारिश होने के आसार हैं. वहीं मौसम विभाग ने बताया कि रायपुर में दो दिनों से बादल छाए हुए हैं. शनिवार को भी सुबह से बादल छाए हैं.
)
इसके अलावा, मौसम विभाग ने बताया कि छत्तीसगढ़ के उत्तरी हिस्से से अगले 2-3 दिन में मानसून की वापसी के लिए परिस्थितियां अनुकूल बन रही है. सरगुजा और बिलासपुर संभाग में मौसम शुष्क रहने के आसार है. इससे बाद ही मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में मानसून की वापसी शुरू होगी.
)
मौसम विभाग का कहना है कि छत्तीसगढ़ में 5 अक्टूब के बाद सरगुजा से मानसून की वापसी शुरू हो जाती है. लेकिन इस साल प्रदेश में मानसून में अब तक 5 दिनों की देरी हो चुकी है. आगे कहा कि अभी भी 2-3 दिन और देरी की संभावना बनी हुई है.
)
जानकारी के मुताबिक, अभी उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश और आसपास एक चक्रवात मौजूद है. इस लिए तटीय आंध्र प्रदेश, दक्षिण ओड़िशा से तमिलनाडु तक एक द्रोणिका भी बनी हुई है. यही कारण है कि समुद्र से नमी आ रही है.
)
बता दें कि इस बार मानसून छत्तीसगढ़ में सामान्य से अधिक सक्रिय है, जिसके कारण राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है. सरगुजा जिले में घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी बेहद कम हो गई है, जिससे सड़क यातायात प्रभावित हो सकता है.
)
वहीं पिछले 24 घंटे में रायपुर समेत छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. सबसे अधिक तापमान 32 डिग्री दुर्ग में और सबसे कम न्यूनतम तापमान 19 डिग्री अंबिकापुर में रिकॉर्ड किया गया है. आने वाले तीन से चार दिनों में प्रदेश में तापमान एक से दो डिग्री गिरावट होने की संभावना है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़