Raipur News: गौतम गंभीर छत्तीसगढ़ के युवाओं को क्रिकेट की बारीकियां सिखाने के लिए रायपुर आ रहे हैं. यह पहली बार होने वाला है जब गौतम गंभीर छत्तीसगढ़ में युवाओं के लिए क्रिकेट ट्रेनिंग कैंप आयोजित करेंगे.
इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर बल्लेबाज और कोच गौतम गंभीर जिन्होने अपने खेल के प्रदर्शन से लाखों- करोड़ों लोगों का दिल जीता है वे आने वाले दिनों में अपनी उपस्थिती छत्तीसगढ़ के रायपुर में रखने वाले हैं.
गौतम गंभीर छत्तीसगढ़ के युवाओं को क्रिकेट की बारीकियां सिखाने के लिए रायपुर आने वाले हैं. बताया जा रहा कि ऐसा पहली बार होने वाला है जब कोई स्टार खिलाड़ी और इंडियन क्रिकेट टीम का कोच अपनी मौजूदगी में प्रदेश के युवाओं को क्रिकेट के लिए ट्रेंन करेंगे.
गंभीर के नेतृत्व में होने वाले इस क्रिकेट कैंप का ट्रायल आने वाले 22 और 23 मार्च 2025 को रखा गया है जहां वे प्रदेश के धुरंधर युवा खिलाड़ियों के साथ रायपुर के एमर्जिंग क्रिकेट ग्राउंड पर उनके क्रिकेट खलने के स्कील को परखेंगे.
ट्रायल के बाद चयनित युवाओं को अप्रैल और मई महीने में ट्रेनिंग कैंप दिया जाएगा. इस दौरान गौतम गंभीर युवाओं को क्रिकेट खेलने की बारीकियों के साथ मैच के दौरान होने वाली चुनौतियों से निपटने के तरीके भी बताएंगे.
आपको बता दे कि स्टार खिलाड़ी रहे गौतम गंभीर ने अपने करियर में कई बार भारतीय टीम को मुश्किल मैचों में जीत दिलाई है. अब वे अपने इसी एक्सपीरियंस और कुशलता से प्रदेश के बच्चों को प्रशिक्षण देंगे. उनका यह मास्टरक्लास युवाओं के लिए एक बेहतरीन अवसर साबित होगा.
छत्तीसगढ़ के युवा क्रिकेटरों के लिए यह कैंप एक बहुत बड़ा अवसर है जहां वे भारतीय क्रिकेट कोच से क्रिकेट की खूबियां जान अपने खेल को निखार सकेंगे. बताया जा रहा कि इस मास्टरक्लास में कुछ अन्य क्रिकेटर भी शामिल रहेंगे जो युवाओं को बेहतर ढंग से क्रिकेट खेलन के लिए ट्रेंड करेंगे.
ट्रेन्डिंग फोटोज़