Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2794969
photoDetails1mpcg

कब जारी होगी लाड़ली बहना की 25वीं किस्त, 11 या 15 जून, जानिए अपडेट

Ladli Behna Yojana June Kist 2025: मध्य प्रदेश सरकार की बहुचर्चित लाड़ली बहना योजना की 25वीं किस्त को लेकर एमपी की करोड़ों महिलाएं बेसब्री से इंतजार कर रही हैं. इस योजना के तहत एमपी सरकार हर महिने की 10-11 तारीख के बीच में महिलाओं को 1250 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करती है. ऐसे में महिलाएं 'लाड़ली बहना योजना की 25वीं जून वाली किस्त' को लेकर उत्सुक है कि इस बार उनके खाते में पैसे कब तक और कितने ट्रांसफर किए जाएंगे.

 

एमपी में महिलाओं के लिए योजनाएं

1/7
एमपी में महिलाओं के लिए योजनाएं

मध्य प्रदेश की महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए एमपी सरकार हर संभव प्रयास करती है. महिलाओं के लिए नई-नई योजनाएं लॉन्च करती है ताकी एमपी की महिलाएं भी समाज के साथ कदम से कदम मिला कर चले. 

लाड़ली बहना योजना 2025

2/7
लाड़ली बहना योजना 2025

इस स्थिति में मध्य प्रदेश की लाड़ली बहना योजना बहुत कारगर साबित होती है. योजना के तहत महिलाओं को 1250 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाती है जिससे महिलाएं खुद को आत्मनिर्भर और सशक्त बना सके.

कब जारी होती है किस्त

3/7
कब जारी होती है किस्त

लाड़ली बहना योजना की किस्त के पैसे हर महीने की 10 या फिर 11 तारीख तक महिलाओं के खाते में ट्रांसफर किए जाते हैं. पैसों को DBT मोड यानी direct bank transfer मोड से महिलाओं के खाते में डाले जाते हैं जिससे ये पैसे किसी और के हाथ न लगकर लीधे लाभकारी महिला को मिले.

लाड़ली बहना योजना की 25 वीं किस्त कब आएगी

4/7
लाड़ली बहना योजना की 25 वीं किस्त कब आएगी

इस बार लाड़ली बहना योजना की 25 वीं किस्त यानी जून वाली किस्त 13-15 जून के बीच जारी की जा सकती है. बताया जा रहा कि सीएम मोहन यादव खुद बहनों के खातों में ये राशी ट्रांसफर कर सकते हैं.

 

लाड़ली बहना की बढ़ती किस्त

5/7
लाड़ली बहना की बढ़ती किस्त

वहीं मोहन यादव ने लाड़ली बहना की बढ़ती किस्त की ओर भी इशारा किया है. रीवा जिले में हुए महिला सम्मेलन के दौरान सीएम यादव ने कहा था कि ये रक्षाबंधन महिलाओं के लिए स्पेशल होने वाला है. इस बार महिलाओं को रक्षाबंधन के अवसर पर अतिरिक्त राशी दी जा सकती है. वहीं उन्होंने आने वाले 3 सालों में भी लाड़ली बहनों की राशी को बढ़ाने की घोषणा की है. 

लाड़ली बहना की पात्रत

6/7
लाड़ली बहना की पात्रत

अगर आपको भी लाड़ली बहना बनना है तो योजना के अनुसार आपकी उम्र 21 से 60 साल के बीच होनी चाहिए. महिला के घर में कोई भी आयकरदाता नहीं होना चाहिए ना ही कोई सरकारी नौकरी में काम करने वाला होना चाहिए. शादीशूदा हो या विधवा हर वर्ग की महिला को इस योजना का लाभ दिया जाता है. 

लाड़ली बहना की ऑफिशियल वेबसाइट

7/7
लाड़ली बहना की ऑफिशियल वेबसाइट

योजना की अधिक जानकारी के लिए आप लाड़ली बहना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ज्यादा जानकारी ले सकती है. इसके लिए आपको cmladlibahna.mp.gov.in पर जाना होगा. इस वेबसाइट के जरिए आप अपने किस्त पर भी नजर रख सकती हैं.

;