Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2675677
photoDetails1mpcg

Nag Nagin Cave: भारत में यहां पाए जाते थे इच्छाधारी नाग-नागिन! जानिए कहां है सापों की रहस्मयी गुफा

ichadhari naag nagin ki kahani: आपने फिल्मों और कहानियों में देखा सुना होगा कि इच्छाधारी नाग और नागिन होते हैं. जो अपना रूप बदल कर इंसान बन जाते हैं. लेकिन अब लोगों के मन में सवाल यह उठता है कि क्या सच में इच्छाधारी नाग-नागिन होते हैं और होते हैं तो ये कहां पाए जाते हैं. आइए जानते भारत के किस राज्य में इच्छाधारी नाग-नागिन मिलने का दावा किया जाता है.

वेश बदलकर लेते हैं बदला

1/7
वेश बदलकर लेते हैं बदला

दरअसल, हिंदू मान्यताओं के मुताबिक नाग नागिन का जोड़ा पवित्र माना गया है. ऐसी कई किस्से कहानियां आपने सुनी होंगी, जिसमें बताया जाता है कि अगर नाग को कोई मार देता है तो नागिन उसका बदला लेती है. अगर नागिन मर जाती है तो नाग बदला लेता है. वहीं, जो नाग-नागिन इच्छाधारी होते हैं वे अपना वेश बदलकर बदला लेते हैं.

कहां है इच्छाधारी नाग नागिन की गुफा?

2/7
कहां है इच्छाधारी नाग नागिन की गुफा?

छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ जिला के पास एक  'नाग गुफा' है. यहां के स्थानीय लोगों का कहना है कि आज भी सपने में अक्सर नाग नागिन आते हैं. 

 

 

कहां है यह गुफा?

3/7
कहां है यह गुफा?

यह नाग गुफा मनेंद्रगढ़ जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर चिरमिरी के पास स्थित गुफा है. जिसे लोग नाग गुफा के नाम से जानते हैं. यह गुफा पहाड़ों, चट्टानों और हरे-भरे जंगलों से घिरी हुई है. 

 

जानिए क्या है मान्यता

4/7
जानिए क्या है मान्यता

यह नाग गुफा पहाड़ों, चट्टानों और हरे-भरे जंगलों से घिरा हुआ है. स्थानीय किवदंतियों के मुताबिक, इस गुफा में कभी इच्छाधारी नाग और नागिन रहते थे, जो रात के अंधेरे में मनुष्य का रूप धारण कर मनुष्यों जैसे ही क्रियाकलाप करते थे.

 

 

जानिए नाग नागिन वाले गुफा का रहस्य

5/7
जानिए नाग नागिन वाले गुफा का रहस्य

यहां के ग्रामीणों के मुताबिक, उनके पूर्वज इस गुफा को इच्छाधारी नाग और नागिन का निवास मानते थे. उनके मुताबिक, कभी-कभी नाग-नागिन को मनुष्य रूप में बदलते हुए देखा गया था. यह कहानी पीढ़ियों से प्रचलित है. ऐसा दावा किया जाता है कि यहां आज भी लोगों के सपने में इच्छाधारी नाग-नागिन दिखाई देते हैं. 

 

 

नाग-नागिन होने की क्या है हकीकत

6/7
नाग-नागिन होने की क्या है हकीकत

लेकिन अब लोगों के मन में सवाल यह है कि क्या सच में  रुप बदलने वाले इच्छाधारी नाग नागिन होते हैं. इसको लेकर विज्ञान का एक शब्द में जवाब है बिल्कुल नहीं. वहीं, तर्कशास्त्री भी इसे अंधविश्वास और झूठ का पुलिंदा बताते हैं. लेकिन कुछ लोग दावा करते हैं कि सच में नाग-नागिन मिलते हैं.

जानिए क्या कहती है अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति

7/7
जानिए क्या कहती है अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति

अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के मुताबिक, इच्छाधारी नाग-नागिन होने की बातें भ्रम है. उनका मानना है कि यदि कोई भी प्राणी प्राकृतिक रूप से पैदा होता है, उनके पूर्वज होते हैं और माता-पिता के कारण यह पैदा होते हैं, तब कोई भी जीव या प्राणी अपने स्वरूप को नहीं बदल सकता है. अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के मुताबिक,  इच्छाधारी नाग नागिन नहीं होते हैं. यह सिर्फ भ्रम और मिथ्या मात्र है.

;