Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2762840
photoDetails1mpcg

छत्तीसगढ़ के टॉप 5 शहर मचा रहे धमाल, देखिए कहीं आपका शहर तो नहीं इस लिस्ट में शामिल

Chhattisgarh Top 5 cities: अगर आप छत्तीसगढ़ में रहते हैं तो यह खबर आपके लिए है. क्या आपने कभी सोचा है कि जिस छत्तीसगढ़ में आप रहते हैं, वहां के टॉप 5 शहर कौन-कौन से हैं? आपका शहर अव्वल है या फिर आपके पड़ोस में बसा शहर? अगर इन लाइनों को पढ़कर आपके अंदर भी उत्सुकता जाग गई है, तो जल्द ही पूरा आर्टिकल पढ़ें और जानें कि छत्तीसगढ़ के टॉप 5 शहर कौन से हैं.

 

टॉप 5 शहर

1/7
टॉप 5 शहर

छत्तीसगढ़ जो प्रकृति के धन-धान्य से तो फल-फूल रहा लेकिन यहां औद्योगिक विकास भी काफी तेजी से देखा जा रही है जिसके वजह से छत्तीसगढ़ के कई शहरों को टॉप 5 शहरों में शामिल किया गया है. 

 

सुख-सुविधाएं

2/7
सुख-सुविधाएं

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस लिस्ट में छत्तीसगढ़ का वह शहर शामिल हैं जहां रहने की हर आदमी की ख्वाइश होती है. ना सिर्फ इन शहरों में सुख-सुविधाओं की कोई कमी है बल्कि इन जगहों पर प्रकृति की खूबसूरती का संचार भी है. 

रायपुर

3/7
रायपुर

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर जिसे छत्तीसगढ़ का शान भी कहा जाता है इस लिस्ट में नंबर एक पर स्थान करता है. छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा और महत्तवपूर्ण राज्य होने के साथ यहां कई आधुनिक बुनियादी ढांचे, व्यापारिक गतिविधियां और सांस्कृतिक स्थल पाए जाते हैं. स्वामी विवेकानंद सरोवर, बूढ़ा तालाब, महंत घासी दास मेमोरियल संग्रहालय, जतमई मंदिर, पुरखौती मुक्तांगन, इस्कॉन रायपुर, एनर्जी पार्क यहां की फेमस जगहें है. 

बिलासपुर

4/7
बिलासपुर

छत्तीसगढ़ का दूसरा सबसे बड़ा शहर जो अपने दूबराज चावल, कोसा रेशम की साड़ियाँ के लिए कहीं ज्यादा फेमस है. बिलासपुर को "न्यायधानी" के नाम से भी जाना जाता है. 

 

दुर्ग-भिलाई

5/7
दुर्ग-भिलाई

दुर्ग-भिलाई को छत्तीसगढ़ के जुड़वां शहरों में गिना जाता है. इन दोनों शहरों को स्टील उत्पादन और औद्योगिक विकास के लिए जाना जाता है. भिलाई में भिलाई स्टील प्लांट (BSP) एशिया का सबसे बड़ा स्टील प्लांट है, और यह रेल पटरियों और भारी steel plates का एकमात्र निर्माता है.

रायगढ़

6/7
रायगढ़

छत्तीसगढ़ का रायगढ़ औद्योगिक विकास, औद्योगिक गतिविधियों और प्राकृतिक सुदंरता के लिए जाना जाता है. यहां कत्थक नृत्य और शास्त्रीय संगीत भी प्रसिद्ध है.

कोरबा

7/7
कोरबा

कोयला खदानों के लिए प्रसिद्ध कोरबा भी छत्तीसगढ़ के टॉप 5 शहरों में शुमार है. यहां एक से बढ़कर एक टूरिस्ट स्पॉट है जहां आप गर्मियों की छुट्टियां बिता सकते हैं. उन जगहों में से एक है चैतुरगढ़.

;