Bilaspur Train Accident News: छत्तीसगढ़ के न्यायधानी कहे जाने वाले शहर बिलासपुर में बड़ा ट्रेन हादसा हो गया है. करीब साढ़े चार बजे के आसपास कोरबा पैसेंजर ट्रेन और एक मालगाड़ी के बीच जोरदार टक्कर हुई. हादसा बिलासपुर-कटनी रेल सेक्शन के लाल खदान इलाके में हुआ है. इस हादसे में 12 लोगों के घायल होने की खबर है वहीं 4 लोगों की जान जा चुकी है. इस भयावह मंजर की तस्वीरें बेहद दर्दनाक है. फिलहाल रेसक्यू जारी है.
)
बिलासपुर-कटनी रेल सेक्शन के लाल खदान इलाके में हुए इस दर्दनाक हादसे में कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. कोरबा पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी के बीच टक्कर इतनी जोरदार थी कि पैसेंजर ट्रेन का कुछ हिस्सा मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गया है.
)
मालगाड़ी के ऊपर चढ़ा पैसेंजर ट्रेन का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है. ट्रेन के पुर्जे-पुर्जे तितर बितर हो गए हैं.
)
इस हादसे की वजह से ओवरहेड वायरिंग और सिग्नलिंग सिस्टम को भारी नुकसान पहुंचा है. चूंकि ये रेल लाइन सबसे व्यस्त रूट के तहत आती है तो क्षतिग्रस्कत हुए सिस्टम की बहाली में काफी समय लगने का अनुमान जताया गया है.
)
हादसे में महिलाओं औक बच्चों को ट्रेन से सुरक्षित बाहर निकाला जा रहा है. सीढ़ियों के सहारे लोगों को सुरक्षितबाहर निकालने का काम जारी है.
)
इस जोरजदार भिडंत में ट्रेन के कई डिब्बे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए है. सामने आ रही तस्वीरों से देखा जा सकता है कि पैसेंजर ट्रेन का इंजन मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गया है.
)
वहीं इस घटना को लेकर बिलासपुर सीपीआरओ का कहना है कि कोरबा पैसेंजर ट्रेन ने आगे चल रही मालगाड़ी को पीछे से टक्कर मारी है जिसकी वजह से ये भयावह दाहसा हुआ है. घायलों का इलाज जारी है. पुलिस प्रशासन द्वारा राहत कार्य भी किया जा रहा है.
)
हादसे के आसपास भारी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ इक्ट्ठा हुई है. देर रात तक राहत कार्य और रेस्कयू ऑपर्शन जारी रहने की संभावना है. वहीं रेलवे ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं जिसके बाद से हादसे की असली वजह सामने आएगी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़