डी पुरंदेश्वरी के छत्तीसगढ़ दौरे में इस बार भी प्रदेश का कोई बड़ा नेता साथ नहीं होगा. इसे लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर तंज कसना शुरू कर दिया है. वहीं बीजेपी ने भी कांग्रेस को अपना गिरेबान झांके.
Trending Photos
रायपुर: डी पुरंदेश्वरी के दौरे की खबरों से छत्तीसगढ़ में सियासी हलचलें तेज हो गई है. इस बार भी उनके दौरे में प्रदेश का कोई बड़ा नेता साथ नहीं होगा. इसे लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर तंज कसना शुरू कर दिया है. वहीं बीजेपी ने भी कांग्रेस को अपना गिरेबान झांके. कांग्रेसी पहले अपना घर देख लें, उसे बचा ले उसके बाद हम से सवाल करें.
बीजेपी को है डर
कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि बीजेपी की प्रभारी बड़े नेताओं को इसलिए अपने साथ लेकर नहीं जा रही हैं, क्योंकि उन्हें डर है कि वे जब इन नेताओं के साथ लोगों के बीच जाएंगी तो लोगों को 15 साल के कुशासन की याद आएगी. प्रदेश अध्यक्ष को लेकर जाने का प्रोटोकॉल होता है उसके बावजूद भी वे इन्हें लेकर नहीं जा रही है.
ये भी पढ़ें: आधार कार्ड से कर सकेंगे UPI पेमेंट, डेबिट कार्ड की नहीं होगी जरूरत, जानिए क्या है प्रोसेस?
पुरंदेश्वरी के दौरे से कांग्रेस को फायदा
कांग्रेस ने कहा कि डी पुरंदेश्वरी जितना दौरा करेंगी कांग्रेस को उतना अधिक फायदा होगा. क्योंकि उनके आने से भाजपा की आपसी कलह सामने आएगी. वे बड़े नेताओं की पूछ परख नहीं कर रही हैं. उन्हें डर है कि बीजेपी के बड़े नेता सामने आएंगे तो उनके द्वारा 15 साल से किए गए भ्रष्टाचार की पोल खुल जाएगी.
कांग्रेस के पास अपना बताने को कुछ नहीं
भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि डी पुरंदेश्वरी 2023 की तैयारियों के संदर्भ में लगातार प्रदेश के दौरे पर आ रही हैं. उनके दौरे से कांग्रेस को तकलीफ होती है. उन्होंने 36 में से 1 वादें भी पूरे नहीं किए इसलिए वे दूसरे की घरों में झांकने की कोशिश करते हैं.
ये भी पढ़ें: मिक्की मेहता हत्याकांडः 20 साल पुराने मामले में हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस, जानिए क्या है मामला
कांग्रेसी अपनी उपलब्धियां गिना नहीं पा रहे हैं. इसलिए दूसरो के घरों में झांकते हैं. कांग्रेस को अपना गिरेबान झांके. पहले अपना घर देख ले, उसे बचा ले उसके बाद हम से सवाल करें. छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के हालात देश में किसी से छुपे नहीं हैं.
क्यों साथ नहीं होगा कोई नेता
छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रभारी डी पुरंदेश्वरी का प्रदेश दौरा होता है, तो उनके साथ इस बार भी बीजेपी का कोई बड़ा नेता नहीं होगा. प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय का जशपुर में पदयात्रा का कार्यक्रम है, वहीं डॉ रमन सिंह और नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक विधानसभा के सत्र में बिजी हैं. इससे पहले भी डी पुरंदेश्वरी के दौरे के दौरान कोई नेता उनके कार्यक्रम में नहीं था.
कब आएंगी पुरंदेश्वरी
बस्तर में तीन जिलों की बैठकें पिछले माह हो चुकी हैं. अब बचे चार जिलों बीजापुर, नारायणपुर, सुकमा और जगदलपुर की बैठक होनी है. छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रभारी डी पुरंदेश्वरी 14 मार्च को प्रदेश के दौरे पर आएंगी. पिछले माह बस्तर में हुए कार्यक्रमों के दौरान भी डी पुरंदेश्वरी के साथ प्रदेश का कोई बड़ा नेता नहीं था.
WATCH LIVE TV