स्काई हॉस्पिटल संचालक का अपहरण मामलाः पुलिस के डर से छोड़ दिया था एयरपोर्ट पर, 2 डॉक्टर समेत 5 गिरफ्तार
Advertisement

स्काई हॉस्पिटल संचालक का अपहरण मामलाः पुलिस के डर से छोड़ दिया था एयरपोर्ट पर, 2 डॉक्टर समेत 5 गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपियों के पास से लेन-देन के चेक व कुछ दस्तावेज भी बरामद किए हैं, पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा भी कर सकती है.

प्रतीकात्मक तस्वीर

बिलासपुरः स्काई हॉस्पिटल संचालक के अपहरण के मामले में बिलासपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने 2 डॉक्टर सहित पांच आरोपियों को मुरादाबाद से गिरफ्तार कर लिया. पैसों के लेनदेन के विवाद में स्काई हॉस्पिटल के संचालक प्रदीप अग्रवाल का अपहरण हुआ था. पुलिस ने आरोपी डॉक्टर शैलेन्द्र मसीह, मोहम्मद आरिफ, टेक्नीशियन फिरोज खान और ड्राइवर रिजवान को उसके एक अन्य साथी आरिफ के साथ गिरफ्तार किया. 

पुलिस ने आरोपियों के पास से लेन-देन के चेक व कुछ दस्तावेज भी बरामद किए हैं, पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा भी कर सकती है.

19 सितंबर को हुआ था अपहरण
बता दें कि बिलासपुर के बसंत विहार चौक के पास स्थित स्काई हॉस्पिटल के संचालक प्रदीप अग्रवाल का 19 सितंबर को अपहरण कर लिया गया था. हालांकि पुलिस के दबाव में आरोपी पीड़ित को दिल्ली एयरपोर्ट पर छोड़कर भाग गए थे. तब से ही पुलिस मामले से जुड़े आरोपियों की तलाश में लगी रही. 

यह भी पढ़ेंः- भोपाल के सिंघाड़े सेहत पर पड़ सकते हैं भारी! हो सकती हैं गंभीर बीमारियां, जानिए क्या है वजह?

इस तरह पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा
आरोपियों की तलाश में पुलिस को जानकारी मिली कि जिस दिन डॉक्टर घर से गायब हुए थे, उसी दिन उत्तर प्रदेश से लिए गए दो मोबाइल नंबर छत्तीसगढ़ में एक्टिवेट हुए थे. इन नंबरों के डिटेल खंगालने पर पुलिस की टीम आरोपी ड्राइवर रिजवान तक पहुंच गई. उससे पूछताछ के बाद पुलिस डॉक्टर मसीह और डॉक्टर आरिफ के ठिकानों तक पहुंची. यहीं से उन्होंने टेक्नीशियन फिरोज खान को भी गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर बिलासपुर ला रही है, यहीं पर उनसे आगे की पूछताछ की जाएगी. 

यह भी पढ़ेंः- शिक्षा के मंदिर का हाल! स्कूल टाइम में शराब के नशे में धुत मिले 'गुरुजी', पेंट में ही कर लिया पेशाब

WATCH LIVE TV

Trending news