यात्रीगण कृपया ध्यान दें! मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द
Advertisement

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द

नॉन इंटरलॉकिंग के कारण मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली कई ट्रेने प्रभावित हुई है. इसमें सबसे ज्यादा कटनी से सिंगरौली के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है.

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द

रायपुर/भोपाल: बिलासपुर-कटनी रेलखंड के जैतहरी-निगौरा-छुलहा के बीच दोहरीकरण और चोपन-कटनी रेलखंड के सिंगरौली-करैला रोड-चुरकी-महदेइया के बीच नॉन इंटरलॉकिंग के कारण मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली कई ट्रेने प्रभावित हुई है. इसमें सबसे ज्यादा कटनी से सिंगरौली के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है. ये सभी गाडियां 28 जनवरी से 15 फरवरी के बीच प्रभावित रहेंगी.

कटनी सिंगरौली रेलखंड के ट्रेने
- गाड़ी संख्या 06623/06624 कटनी-बरगवां-कटनी मेमू ट्रेन 27 जनवरी से 10 फरवरी तक 15 ट्रिप और वापसी गाड़ी संख्या 06624 बरगवां से कटनी मेमू ट्रेन 27 जनवरी से 10 फरवरी तक 15 ट्रिप प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
- इसी प्रकार गाड़ी संख्या 22165/22166 भोपाल- सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस 29 जनवरी से 9 फरवरी तक 4 ट्रिप और वापसी में गाड़ी संख्या 22166 सिंगरौली से भोपाल एक्सप्रेस 1 फरवरी से 10 फरवरी तक 4 ट्रिप अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
- गाड़ी संख्या 22167/22168 सिंगरौली-निजामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस  30 जनवरी से 6 फरवरी तक 2 ट्रिप और वापसी में गाड़ी संख्या 22168 निजामुद्दीन से सिंगरौली 31 जनवरी से 7 फरवरी तक 2 ट्रिप अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
- गाड़ी संख्या 19413 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस 9 फरवरी और गाड़ी संख्या 19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस 12 फरवरी को प्ररंभिक स्टेशन से रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस 7 फरवरी और गाड़ी संख्या 13026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस 9 फरवरी को प्रारंभिक स्टेशन से रद्द रहेगी.

ये भी पढ़ें: MP में होगा गांवों का HAPPY BIRTHDAY! सीएम शिवराज ने की बड़ी घोषणा

कटनी-बिलासपुर रेलखंड की ट्रेनें
- गाड़ी संख्या 18201 दुर्ग-नवतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस 28 जनवरी और गाड़ी संख्या 18202 नवतनवा से दुर्ग एक्सप्रेस 28 एवं 30 जनवरी को प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
- गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 30 जनवरी और ट्रेन संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 31 जनवरी तक निरस्त रहेगी.
- गाड़ी संख्या 22867 दुर्ग-निजामुद्दीन-दुर्ग सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस 28 जनवरी और 22868 निजामुद्दीन से दुर्ग सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस 29 जनवरी को प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
- ट्रेन नंबर 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस 31 जनवरी तक और ट्रेन नंबर 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस 30 जनवरी तक रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 20471 बीकानेर-पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस 30 जनवरी और 20472 पुरी-बीकानेर साप्ताहिक एक्सप्रेस 2 फरवरी को प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
- गाड़ी संख्या 18203 दुर्ग-कानपुर सेंट्रल-दुर्ग एक्सप्रेस 30 जनवरी और 18204 कानपुर सेंट्रल से दुर्ग एक्सप्रेस 31 जनवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
- 22910 पुरी-वलसाड़ साप्ताहिक एक्सप्रेस 30 जनवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.

WATCH LIVE TV

Trending news