छत्‍तीसगढ़: मौसम विभाग का अलर्ट, गर्म हवा के साथ बढ़ेगा तापमान
Advertisement

छत्‍तीसगढ़: मौसम विभाग का अलर्ट, गर्म हवा के साथ बढ़ेगा तापमान

पूरे देश में गर्मी का प्रकोप जारी है. इसी बीच छत्‍तीसगढ़ में भी मौसम विभाग की चेतावनी जारी की गई है.

फाइल फोटो

रायपुर: पूरे देश में गर्मी का प्रकोप जारी है. इसी बीच छत्‍तीसगढ़ में भी मौसम विभाग की चेतावनी जारी की गई है. प्रदेश के अधिकांश क्षेत्र में तेज हवा चलने के साथ ही तापमान बढ़ने की आशंका है. 50 किमी की गति से तेज हवा चल सकती है. वहीं प्रदेश का बिलासपुर शहर सबसे गर्म रहेगा. वहीं तापमान 43 डिग्री से ज्यादा रहने का अनुमान लगाया गया है. 

प्रदेश की राजधानी रायपुर का तापमान 42 डिग्री रहने का अनुमान लगाया है. मौसम में मॉइस्चर बढ़ने से उमस बढ़ने के साथ ही लोगों को परेशानी उठानी पड़ेगी. मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ में इस बार मानसून समय से पहले दस्तक दे सकता है. 

छत्‍तीसगढ़: मौसम ने ली करवट, तेज हवा के साथ शुरू हुई बारिश

10 जून तक आ जाएगा मानसून 
मौसम वैज्ञानिकों ने ये संभावना जताई है कि दक्षिण छत्तीसगढ़ में 10 जून तक मानसून पहुंच जाएगा. आमतौर पर राज्‍य में मानूसन 12 से 16 जून के बीच पहुंचता है लेकिन इस बार मानसून 10 जून से पहले ही छत्तीसगढ़ पहुंचेगा. दूसरी तरफ मौसम वैज्ञानिकों ने कहा है कि आईएमडी ने फिलहाल मानसून को लेकर कोई पूर्वानुमान आधिकारिक रुप से जारी नहीं किया है. लेकिन संकेत हैं कि इस बार मानसून छत्तीसगढ़ में समय से पहले दस्तक देगा.

ये भी देखे

Trending news