मुख्य आयकर आयुक्त ने दी चाटुकार अफसरों को नसीहत- 'सत्ता बदलते ही कचरे की तरह फेंक दिए जाएंगे'
trendingNow,recommendedStories1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh493167

मुख्य आयकर आयुक्त ने दी चाटुकार अफसरों को नसीहत- 'सत्ता बदलते ही कचरे की तरह फेंक दिए जाएंगे'

 आयकर विभाग के मुख्य आयकर आयुक्त आरके पालीवाल का गणतंत्र दिवस पर संदेश जन प्रतिनिधियों को नियम-कायदे सिखाए न कि उन्हें खुश करने के लिए नियम तोड़ें

मुख्य आयकर आयुक्त ने दी चाटुकार अफसरों को नसीहत- 'सत्ता बदलते ही कचरे की तरह फेंक दिए जाएंगे'

भोपालः आयकर विभाग के मुख्य आयकर आयुक्त आरके पालीवाल ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए सरकार के इशारे पर काम करने वाली जांच एजेंसियों के अफसरों को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने गणतंत्र दिवस को सभी सरकारी अफसरों को नियम-कायदे का पाठ पढ़ाते हुए लिखा है कि हम जनसेवकों से संविधान नीति और नियमों के अनुसार जनसेवी कार्य करने की अपेक्षा करता है. यह एक दुखद सच है कि कुछ जनसेवक नियम कायदों को ताक पर रखकर अपने गॉडफादर आकाओं के हिसाब से काम करने लगते हैं. आयकर विभाग के मुख्य आयकर आयुक्त आरके पालीवाल का गणतंत्र दिवस पर संदेश जन प्रतिनिधियों को नियम-कायदे सिखाए न कि उन्हें खुश करने के लिए नियम तोड़ें. चाटुकार अफसर न भूलें, सत्ता बदलते ही कचरे की तरह फेंक दिए जाएंगे.

मध्यप्रदेश: झोपड़ी में रहता है यह BJP विधायक, चंदा करके जनता बनवा रही है घर

उल्लेखनीय है हाल में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की साख पर गंभीर सवाल उठे हैं. पश्चिम बंगाल और आंध्रप्रदेश जैसे कुछ राज्यों ने अपने यहां सीबीआई के प्रवेश पर ही रोक लगा दी है. पालीवाल भी कुछ माह पहले तक आयकर की इंवेस्टिगेशन विंग के मप्र राज्य के प्रधान निदेशक (अन्वेषण) रहे हैं. पालीवाल ने लिखा है कि सत्ता में बैठे गॉडफादर के लिए कुछ भी कर गुजरने वाले अफसर अक्सर भूल जाते हैं कि कुर्सी आनी जानी है. सत्ता बदलते ही जांच एजेंसियों की पहली गाज ऐसे अफसरों पर ही गिरती है. 

कांग्रेस के मंत्री बोले- BJP के पास खुरदरे चेहरे, वोट के लिए कराते हैं हेमा मालिनी से डांस

क्योंकि दस्तावेजों पर उन्हीं के नाम की चिड़िया बैठी होती है. हमेशा यस सर, यस सर कहने वालों को कभी कभी ''नो सर'' भी कहना सीखना चाहिए, जैसे उनके पूर्वज कहते थे. आदर्श संवैधानिक स्थिति तो यह है कि स्थाई ब्यूरोक्रेसी को अस्थाई सत्ता को नियम कायदे बताने चाहिए . इतिहास बहती नदी की तरह है जो समय के साथ खुद को साफ कर लेता है और कचरे को किनारे लगा देता है. चाटुकार भी देर सवेर कचरे की अवस्था को ही प्राप्त होते हैं.

Trending news