चाइनीज़ मांझे ने काटा बच्चे का गला
Advertisement

चाइनीज़ मांझे ने काटा बच्चे का गला

रोक के बावजूद चाइनीज़ मांझा ना सिर्फ अब भी आसानी से बिक रहा है बल्कि लोग इसका इस्तेमाल भी कर रहे हैं, एक बार फिर इस मांझे की वजह से एक बच्चे की जान पर बन आई है। 

प्रतीकात्मक तस्वीर

इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर में चाइनीज़ मांझे से हुए हादसे में एक बच्चा गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

बताया जा रहा है कि अनूप मिश्रा अपनी पत्नी और 7 साल के बच्चे के साथ बिजासन मंदिर से दर्शन करके बाइक से लौट रहे थे।

इसी दौरान पतंग की डोर से मासूम का गला कट गया, पहले तो बच्चा रोया और उसके बाद बेहोश हो गया। 

फ़ौरन ही माता-पिता मासूम को निजी अस्पताल ले गए, जहां से बच्चे को एमवाई अस्पताल रेफ़र कर दिया गया।

बच्चे को पीडियाट्रिक सर्जरी वॉर्ड में भर्ती किया गया है, फिलहाल मासूम की हालत गंभीर बताई जा रही है।

रोक के बावजूद बिक रहे इस चाईनीज़ मांझे से इंदौर में पहले भी कई बार हादसे हो चुके हैं। 

पिछले साल नंदानगर में तीन साल के एक बच्चे मन्नू की मौत इसी डोर से इसी तरह सांस की नली कटने से हुई थी। 

इसलिए ख़तरनाक है ये धागा 

जानकारों के मुताबिक नाइलोन और शीशे के केमिकल से तैयार होने के कारण चाइनीज़ धागा पतले तार जैसा बन जाता है।

जो सामान्य मांझे के मुकाबले काफी मज़बूत होता है, इसलिए ये ज़्यादा ख़तरनाक होता है। 

Trending news