झीरम घाटी नक्सली हमला: NIA की जांच पर CM बघेल ने उठाए सवाल, पूछा-किसे बचा रहे हो...
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh790403

झीरम घाटी नक्सली हमला: NIA की जांच पर CM बघेल ने उठाए सवाल, पूछा-किसे बचा रहे हो...

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने NIA की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं. सीएम बघेल ने ट्वीट कर लिखा है कि NIA इस मामले में जांच नहीं कर रहा है और ना ही उन्हें जांच करने दे रहा है. NIA किसे बचा रहा है. 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (फाइल फोटो)

रायपुर: छत्तीसगढ़ का बहुचर्चित झीरम घाटी नक्सली हमला एक बार फिर सुर्खियों में आया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने NIA की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं. सीएम बघेल ने ट्वीट कर लिखा है कि NIA इस मामले में जांच नहीं कर रहा है और ना ही उन्हें जांच करने दे रहा है. NIA किसे बचा रहा है. 

CM बघेल चाहते हैं मामले की जांच
बता दें कि सत्ता में आते ही भूपेश बघेल ने झीरम मामले की जांच के लिए SIT का गठन किया था.कांग्रेस ने हमले की जांच से असंतुष्ट होकर हाई कोर्ट में 6 नए गवाहों की सुनवाई के लिए याचिका दायर की थी, जिसके बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका दायर की. लेकिन दोनों ही अदालतों में उन्हें सफलता नहीं मिली.

सुप्रीम कोर्ट में छत्तीसगढ़ सरकार की याचिका के जवाब में कहा था कि मामले की अधिकारिक जांच समाप्त हो गई है. साथ ही आयोग ने कहा कि गवाहों को खुद आवेदन करना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

हमले में मरने वालों के परिजन भी उठा चुके हैं NIA की जांच पर सवाल
झीरम घाटी हमले में मारे गए तमाम कांग्रेस नेताओं के परिजनों ने भी NIA की जांच पर सवाल उठाए थे. हमले में मारे गए उदय मुदलियार के परिवार के सदस्य जितेंद्र मुदलियार ने कहा था कि झीरम हमला कोई बड़ा राजनीतिक षड्यंत्र था. जिसमें लीपापोती हुई है. NIA ठीक से जांच नहीं कर रही है. 

ये भी पढ़ें-मध्य प्रदेश में शुरू हुई ठिठुरन, राजधानी में पारा 15 डिग्री तक लुढ़का

क्या है झीरम हमला?
साल 2013 में 25 मई के दिन ही झीरम घाटी में नक्सलियों ने कांग्रेस नेताओं और उनकी सुरक्षा में तैनात जवानों पर हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया था. इस नक्सल हमले में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं को अपनी जान गंवानी पड़ी थी.

झीरम घाटी नक्सली हमले में 32 लोगों की जान गई थी. दिग्गज कांग्रेसी नेता महेन्द्र कर्मा और तत्कालीन कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नंद कुमार पटेल की इस हमले में मौत हो गई थी. यह हमला बस्तर जिले के दरभा इलाके के झीरम घाटी में कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा काफिले पर हुआ था. आपको बता दें कि इस हमले को कांग्रेस सुपारी किलिंग करार देती है. कांग्रेस ने राज्य की सत्ता में आने के बाद दोबार इस नक्सली हमले की जांच शुरू कराई है.

रोचक खबरें-

यहां जन्म लेते ही तय कर दी जाती है बच्चों की शादी, कभी रिश्ता तोड़ा तो मिलती है सजा

पथरी का ऑपरेशन कराने गए मरीज की डॉक्टरों ने निकाल ली किडनी

जो भिखारी निकला था डीएसपी का बैचमेट, उसका चल रहा इलाज, मदद के लिए और साथी आए साथ

भिखारी पर दया दिखाकर पुलिस अफसरों ने दिए जूते-जैकेट, वो उनका बैचमैट निकला..!!

वीडियों देखें-

Utility: मुखड़े पर चश्मा, फिर मास्क का लगना, लेंस पर आती है भाप तो इस तरीके से बचना

Video: सांप को जबरदस्ती दूध पिलाना युवक को पड़ा महंगा, डंसने से हुई मौत

Watch LIVE TV-

 

Trending news