कोरोना को हराने के लिए CM बघेल ने मांगी केंद्र से मदद, 736.74 करोड़, 54 ICU बेड्स की मांग
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh746406

कोरोना को हराने के लिए CM बघेल ने मांगी केंद्र से मदद, 736.74 करोड़, 54 ICU बेड्स की मांग

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. हर्षवर्धन को पत्र लिखा है और आर्थिक सहायता की मांग की है. 

फाइल फोटो

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस की बढ़ती रफ्तार चिंता का सबब बनी हुई है. बघेल सरकार की लाख कोशिशों की बावजूद इस पर लगाम नहीं लग पा रही है. हर दिन महामारी का आंकड़ा रिकॉर्ड तोड़ रहा है. इस बढ़ती संख्या के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. हर्षवर्धन को पत्र लिखा है और आर्थिक सहायता की मांग की है. 

सीएम बघेल ने राज्य में कोविड हॉस्पिटल और कोविड सेंटर के संचालन के लिए 736.74 करोड़ रुपए की राशि उपलब्ध कराने समेत कोरोना संक्रमण की रोकथाम और बचाव के लिए आवश्यक सामानों की आपूर्ति करने की मांग की है. मुख्यमंत्री बघेल ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) रायपुर में उपलब्ध 54 आईसीयू बेड्स को बढ़ाकर 200 करने का आग्रह किया है. मुख्यमंत्री बघेल ने प्रदेश में कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति की जानकारी देते हुए कोविड महामारी के समय में केंद्र सरकार की ओर से दी जा रही तकनीकी सहायता और दिशा-निर्देश के लिए धन्यवाद दिया है.

ये भी पढ़ें:  छत्तीसगढ़ में 16 सितंबर से शुरू होगा हर्ड इम्युनिटी सर्वे, 10 जिलों में की जाएगी जांच

मुख्यमंत्री ने पत्र में लिखा है कि, छत्तीसगढ़ राज्य में कोविड की रोकथाम के लिए पहल करते हुए पूरे राज्य में 29 डेडिकेटेड हॉस्पिटल और 221 कोविड केयर सेंटर बनाए गए हैं. वर्तमान में राज्य की ओर से इन संस्थाओं में मरीजों के इलाज के लिए 29 हजार 111 अस्पताल बेड विकसित किए गए हैं.  इन सभी कोविड हॉस्पिटल और कोविड केयर सेंटर के संचालन के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ के संदर्भित पत्र से 821.93 करोड़ रुपए की मांग की गई थी, लेकिन अभी तक केवल 85.19 करोड़ रुपए की राशि ही प्राप्त हुई है. कृपया कोविड के लिए शेष राशि प्रदान करें.

मुख्यमंत्री बघेल ने पत्र में लिखा है कि, अखिल भारतीय संस्थान, रायपुर कोविड मरीजों के उपचार के लिए महत्वपूर्ण और सराहनीय भूमिका निभा रहा है. वर्तमान परिदृश्य में जहां कोविड के नाजुक मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है. एम्स रायपुर में उपलब्ध 54 आईसीयू बेड्स को बढ़ाकर 200 बेड्स किए जाने की आवश्यकता है. मुख्यमंत्री बघेल ने उम्मीद जताई है कि, छत्तीसगढ़ राज्य में कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए केन्द्र सरकार व राज्य शासन के सम्मिलित प्रयास से इस महामारी पर जल्द से जल्द नियंत्रण किया जा सकेगा.

WATCH LIVE TV: 

 

Trending news