लॉकडाउन 4.0 की रणनीति को लेकर सीएम बघेल ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र, दिए ये सुझाव
Advertisement

लॉकडाउन 4.0 की रणनीति को लेकर सीएम बघेल ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र, दिए ये सुझाव

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने भी लॉकडाउन के चौथे चरण के बाद की रणनीति के कुछ सुझावों की सूची तैयार कर केंद्र को भेजी. सीएम बघेल ने इन सुझावों केलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है.

फाइल फोटो

रायपुर: लॉकडाउन 3.0 की अवधि 17 मई को खत्म होने जा रही है. इसके साथ ही लॉकडाउन के चौथे चरण की तैयारी शुरू हो गई है. लॉकडाउन 4.0 लागू करने से पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों से सुझाव मांगे थे. जिसके लिए जिला और संभाग स्तर पर क्राइसिस मैनेजमेंट टीम के माध्यम से सुझाव आमंत्रित किए गए. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने भी लॉकडाउन के चौथे चरण के बाद की रणनीति के कुछ सुझावों की सूची तैयार कर केंद्र को भेजी. सीएम बघेल ने इन सुझावों केलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है.

ये भी पढ़ें-MP: मुख्यमंत्री शिवराज ने कमलनाथ सरकार में बनी कृषि सलाहकार परिषद को किया निरस्त

छत्तीसगढ़ के जिलों में क्राइसिस मैनेजमेंट टीम की बैठक के बाद तैयार की गई रिपोर्ट के आधार पर लॉकडाउन 4.0 के लिए सीएम बघेल के सुझाव-

-अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए सावधानियों के साथ व्यापारिक एवं वाणिज्यिक गतिविधियां प्रारंभ करना आवश्यक
-कंटेनमेंट जोन को छोड़कर शेष सभी क्षेत्रों में आवश्यक और गैर आवश्यक वस्तुओं की बिक्री की दी जाए अनुमति
-अंतर्राज्यीय सीमाएं खोलना फिलहाल उपयुक्त नहीं होगा
-वाहन शोरूम, वर्कशॉप और ई-कामर्स सेवाएं की जा सकती हैं प्रारंभ
-होटलों को फिजिकल डिस्टेंस की शर्त पर मिले केवल रहवासी सुविधाएं देने की अनुमति
-टेक्नीशियन, इलेक्ट्रीशियन, मैकेनिक, मिस्त्री को सेवाएं देने और दुकान संचालन की मिले अनुमति
-नगरीय क्षेत्रों में फिजिकल डिस्टेंस की शर्त पर निर्माण कार्य प्रारंभ हो, श्रमिकों के परिवहन के लिए पास की अनुमति अनिवार्य की जाए
-रेड जोन, ऑरेंज जोन और ग्रीन जोन के निर्धारण का अधिकार राज्यों को मिले
-गैर आवश्यक अंतर्राज्यीय परिवहन पर 15 जून तक प्रतिबंध रखना आवश्यक
-श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के अतिरिक्त नई ट्रेने संबंधित राज्यों की अनुमति से चलायी जाएं
-लॉकडाउन में फंसे हुए व्यक्तियों को केवल वायु मार्ग से ही लाया जाए 
-सार्वजनिक परिवहन सेवाओं को फिलहाल रखा जाए स्थगित

Watch LIVE TV-

Trending news