MP: अमरकंटक नर्मदा महोत्सव में पहुंचे मुख्यमंत्री कमलनाथ, किया शुभारंभ
Advertisement

MP: अमरकंटक नर्मदा महोत्सव में पहुंचे मुख्यमंत्री कमलनाथ, किया शुभारंभ

महोत्सव में जनजातीय समूहों, स्वसहायता समूहों द्वारा निर्मित कलाकृतियों एवं उत्पादों के स्टॉल का भ्रमण करेंगे मुख्यमंत्री कमलनाथ. यह कार्यक्रम 3 फरवरी तक चलेगा. 

अमरकंटक नर्मदा महोत्सव

अनूपपुर: अनूपपुर के पवित्र नगरी अमरकंटक में आज से अमरकंटक नर्मदा महोत्सव शुरू हो रहा है. इस तीन दिवसीय अमरकंटक नर्मदा महोत्सव 2020 का शुभारंभ मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा किया गया.

मुख्यमंत्री कमलनाथ दोपहर 12:30 बजे जिला अनूपपुर के पवित्र नगरी अमरकंटक में इस महोत्सव का शुभारंभ करेंगे. मुख्यमंत्री कमलनाथ सुबह 9:30 बजे भोपाल से जबलपुर होते हुए सुबह 11:10 बजे आईजीएनटीयू हेलिपैड पहुंचे. जिसके बाद कमलनाथ आईजीएनटीयू के कुलपति के साथ बैठक में शामिल होने के बाद स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेने के लिए रवाना हुए. मुख्यमंत्री  कमलनाथ के साथ, पूर्व मुख्यमंत्री  दिग्विजय सिंह और उनकी पत्नी अमृता सिंह और मंत्री प्रदीप जयसवाल भी इस महोत्सव में हुए शामिल. 

बता दें कि महोत्सव में जनजातीय समूहों, स्वसहायता समूहों द्वारा निर्मित कलाकृतियों एवं उत्पादों के स्टॉल भी लगाए गए जिसका मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भ्रमण किया. यह कार्यक्रम 3 फरवरी तक चलेगा. यहां मां नर्मदा पर आधारित लाइट एंड साउंड शो का भी आयोजन किया गया है.

मुख्यमंत्री कमलनाथ दोपहर 1:50 बजे आईजीएनटीयू हेलीपैड से जबलपुर रवाना होंगे और 2:30 बजे जबलपुर से भोपाल के लिए रवाना हो जाएंगे. 

Trending news