अच्छी खबर: CM शिवराज में अब नहीं है कोरोना के लक्षण, सोमवार को हो सकते हैं डिस्चार्ज
Advertisement

अच्छी खबर: CM शिवराज में अब नहीं है कोरोना के लक्षण, सोमवार को हो सकते हैं डिस्चार्ज

पिछले 9 दिनों से अस्पताल में भर्ती शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि अब वो स्वस्थ हैं और उनमें कोरोना का कोई लक्षण नहीं है. 

फोटो साभार: @ChouhanShivraj

भोपाल: कोरोना से संक्रमित पाए गए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के स्वास्थ्य को लेकर अच्छी खबर है. खुद एक ट्वीट के जरिए मुख्यमंत्री शिवराज ने बताया कि अब वो ठीक हैं और उन्हें कल यानी सोमवार तक अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: ग्वालियर के पनिहार CRPF कैंप में फूटा कोरोना बम, अब तक 95 जवानों में संक्रमण की पुष्टि

पिछले 9 दिनों से अस्पताल में भर्ती शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि अब वो स्वस्थ हैं और उनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं है. रविवार किए गए ट्वीट के अनुसार आज सुबह उनका सैंपल RT-PCR टेस्ट के लिए लिया गया है, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उन्हें कल अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी.

ये भी पढ़ें: राजधानी भोपाल में कोरोना बेकाबू, एक्टिव मरीजों की संख्या हुई इंदौर से ज्यादा

गौरतलब है कि कोरोना संक्रमित होने के बावजूद मुख्यमंत्री शिवराज वर्क फॉर्म अस्पताल कर रहे हैं. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश देने से लेकर कैबिनेट की बैठक ले रहे हैं. साथ ही कई पार्टी मीटिंग में भी वो अस्पताल से ही शामिल हो चुके हैं.

WATCH LIVE TV:

Trending news