भोपाल : केंद्र सरकार की ओर से  प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कई राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए. वहीं कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बावजूद सीएम शिवराज सिंह भी इसमें शामिल हुए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष  जेपी नड्डा  को राज्य की प्रगति के बारे में जानकारी दी. सीएम ने बताया कि प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना 
सूबे में 6 जून 2020 को लागू की गई थी.इस योजना में प्रदेश के समस्त 378 नगरीय निकायों के 8,70,330 पथ विक्रेताओं का पंजीयन कराया गया है.


सीएम शिवराज ने जानकारी दी कि पंजीकृत हितग्राहियों में से तीन लाख 14 हज़ार 455 को परिचय पत्र और वेंडर प्रमाण पत्र जारी कर दिए गए हैं. मध्यप्रदेश में स्व निधि पोर्टल पर 82 हज़ार 652 आवेदन बैंकों को प्रस्तुत किए गए हैं जो देश के कुल प्रस्तुत आवेदनों का 27% है.


ये भी पढ़ें : मध्य प्रदेश में क्वॉरंटीन हुई सरकार!, 'वर्क फ्रॉम अस्पताल' कर रहे मुख्यमंत्री शिवराज


कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज ने बताया कि मध्यप्रदेश आवेदन प्रस्तुत करने में देश में प्रथम स्थान पर है . पीएम निधि पोर्टल पर मध्य प्रदेश के 18 हज़ार 533 ऋण प्रकरणों की स्वीकृति हो चुकी है. जो कि देश के कुल स्वीकृत प्रकरणों का 56% है. वहीं पीएम स्व निधि पोर्टल पर ऋण स्वीकृति में भी मध्यप्रदेश देश में प्रथम स्थान पर है.


watch live tv: