सीएम शिवराज ने की पूर्व मुख्यमंत्रियों उमा भारती और बाबूलाल गौर की सराहना
Advertisement

सीएम शिवराज ने की पूर्व मुख्यमंत्रियों उमा भारती और बाबूलाल गौर की सराहना

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की किस्मत बदलने के लिये पूर्ववर्ती मुख्यमंत्रियों उमा भारती और बाबूलाल गौर के योगदान की सराहना की है.

फाइल फोटो

भोपाल: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की किस्मत बदलने के लिये पूर्ववर्ती मुख्यमंत्रियों उमा भारती और बाबूलाल गौर के योगदान की सराहना की है. प्रदेश में अपनी जन आशीर्वाद यात्रा के तहत टीकमगढ़ जिले के दौरे पर आए चौहान ने जिले के खरगापुर में गुरूवार को एक आमसभा में कहा, ‘‘2003 में प्रदेश को बर्बाद करने पर उतारू दिग्विजय सिंह की सरकार को हटाने में उमा भारती ने बड़ी भूमिका निभाई थी.’’ उन्होंने कहा, ‘‘केन्द्रीय मंत्री उमा भारती, पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर हम तीनों ने मिलकर प्रदेश की किस्मत बदलने का काम किया है.’’ 

अगला विधानसभा चुनाव जरूर लड़ूंगा- पूर्व सीएम गौर
चौहान के बयान के संबंध में प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए गौर ने कहा, ‘‘उनको बहुत-बहुत धन्यवाद’’. गौर ने कहा, ‘‘मैं भोपाल की गोविन्दपुरा विधानसभा सीट से अगला विधानसभा चुनाव जरूर लडूंगा.’’ मालूम हो कि गौर इस विधानसभा क्षेत्र से लगातार 1980 से विधायक हैं. खरगापुर में आम सभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले चुनाव में आप लोगों ने कांग्रेस उम्मीदवार को जीत दिलाई थी. इसके बाद भी हमने विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी. उन्होंने कहा, ‘‘नए शैक्षणिक सत्र से खरगापुर में डिग्री कॉलेज शुरू करा दिया जाएगा. 2018 के चुनाव में भाजपा को जिताओ, यही आशीर्वाद लेने मैं आपके पास आया हूं.’’

केन बेतवा लिंक परियोजना का काम जल्द होगा पूरा- सीएम शिवराज
मुख्यमंत्री ने कहा कि खरगापुर के किसानों के लिए बांध बनाया जा रहा है. केन बेतवा लिंक परियोजना का काम जल्द पूरा कराया जाएगा. इसका सबसे ज्यादा लाभ खरगापुर के किसानों को मिलेगा. उन्होंने कहा कि बांध में 30 गांव पानी से छूट रहे हैं, दोबारा सर्वे कराया जाएगा और छूटे हुए गांव में पानी पहुंचाने का काम किया जाएगा.

(इनपुट भाषा से)

Trending news