अब कॉलेज स्टूडेंट्स को भी मिलेगा जनरल प्रमोशन, शिवराज सरकार ने दिए सीधे पास के आदेश
प्रदेश में ग्रेजुएशन फर्स्ट ईयर और सेकेंड ईयर के साथ स्नातकोत्तर सेकेंड सेमेस्टर के छात्रों को जनरल प्रमोशन दिया जाएगा. इसकी जानकारी खुद सीएम शिवराज ने ट्वीट करके दी है.
भोपाल: कोरोना संकट काल में स्कूली बच्चों के बाद अब कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चों को भी जनरल प्रमोशन मिलेगा. प्रदेश में शिवराज सरकार ने कॉलेज स्टूडेंट्स को जनरल प्रमोशन देने का फैसला किया है. प्रदेश में ग्रेजुएशन फर्स्ट ईयर और सेकेंड ईयर के साथ स्नातकोत्तर सेकेंड सेमेस्टर के छात्रों को जनरल प्रमोशन दिया जाएगा. इसकी जानकारी खुद सीएम शिवराज ने ट्वीट करके दी है.
स्टूडेंट का पिछले साल या सेमेस्टर में प्राप्त अंकों के आधार पर मूल्यांकन होगा. इसके साथ ही स्नातक अंतिम वर्ष एवं स्नातकोत्तर चौथे सेमेस्टर के परीक्षार्थियों के पूर्व वर्षों/ सेमेस्टर्स में से सर्वाधिक अंक प्राप्त परीक्षा परिणाम को प्राप्तांक मानकर अंतिम वर्ष/सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम घोषित किए जाएंगे. ऐसे परीक्षार्थी जो परीक्षा देकर अपने अंकों में सुधार चाहते हैं, उनके पास परीक्षा देने का विकल्प भी रहेगा. वे ऑफलाइन परीक्षा देकर नंबर्स में सुधार कर सकेंगे.
MP: प्रधानमंत्री मोदी को लेकर किए गए राहुल गांधी के ट्वीट पर भड़के CM शिवराज, बताया झूठा
Covid-19 संकट के मद्देनजर अब तक प्रदेश के उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा महाविद्यालयीन की परीक्षा नहीं हो पाई थी, जिसके बाद सोमवार को सरकार ने बड़ा निर्णय लेते हुए स्नातक प्रथम एवं द्वितीय वर्ष तथा स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर के परीक्षार्थियों को बिना परीक्षा दिए.
भोपाल रेलवे स्टेशन पर लगाई गई ऐसी मशीन, बिना मास्क के गुजरने पर बजेगा सायरन
मध्य प्रदेश में मौजूदा शैक्षणिक सत्र में स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर पर कुल 17 लाख 77 हजार परीक्षार्थी हैं. इनमें स्नातक प्रथम वर्ष में 5 लाख 25 हजार 200, स्नातक द्वितीय वर्ष में 5 लाख 7 हजार 269, स्नातक तृतीय वर्ष में 4 लाख 30 हजार 298, स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर में 01 लाख 72 हजार 634, स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर में 01 लाख 41 हजार 599 परीक्षार्थी हैं.