पेट्रोल और डीजल के बढ़े दामों को लेकर भड़की कांग्रेस, कमलनाथ ने किया ट्वीट
Advertisement

पेट्रोल और डीजल के बढ़े दामों को लेकर भड़की कांग्रेस, कमलनाथ ने किया ट्वीट

मध्य प्रदेश में पेट्रोल सबसे महंगा बिक रहा है. बता दें कि पिछले 18 दिनों में पेट्रोल 8.50 रुपये और डीजल 10.48 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बढ़ गया है. बढ़े दामों को लेकर कांग्रेस भाजपा पर भड़की हुई है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी ट्वीट कर शिवराज सरकार पर सवाल खड़े किए हैं.

फाइल फोटो

भोपाल: देशभर में पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि हुई है, लेकिन मध्य प्रदेश में पेट्रोल सबसे महंगा बिक रहा है. बता दें कि पिछले 18 दिनों में पेट्रोल 8.50 रुपये और डीजल 10.48 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बढ़ गया है. बढ़े दामों को लेकर कांग्रेस भाजपा पर भड़की हुई है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी ट्वीट कर शिवराज सरकार पर सवाल खड़े किए हैं.

ये भी पढ़ें-मध्य प्रदेश में छिड़ेगा 'किल कोरोना अभियान', जिलों के अफसर उतरेंगे मैदान में

कमलनाथ ने ट्वीट में लिखा है कि जनता लगातार महंगाई की मार झेल रही है. आज जनता को राहत प्रदान करने का समय है, लेकिन जनता को कोई राहत प्रदान नहीं की जा रही है. कमलनाथ ने केन्द्र सरकार और राज्य सरकार से इस संकट काल में तत्काल पेट्रोल-डीजल पर लगे भारी करो में कमी कर जनता को राहत प्रदान करने की अपील की है.

आपको बता दें कि पेट्रोल और डीजल के बढ़े दामों के विरोध में आज कांग्रेस ने प्रदेशव्यापी प्रदर्शन किया है.

Watch LIVE TV-

Trending news