मध्य प्रदेश में किसानों के मुद्दे पर सियासत तेज हो गई है. पूर्व कृषि मंत्री और कांग्रेस नेता सचिन यादव ने शिवराज सरकार को आड़े हाथों लिया है.
Trending Photos
भोपाल : मध्य प्रदेश में किसानों के मुद्दे पर सियासत तेज हो गई है. पूर्व कृषि मंत्री और कांग्रेस नेता सचिन यादव ने शिवराज सरकार को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि जब-जब प्रदेश में शिवराज की सरकार आती है, तब-तब अन्नदाताओं के साथ धोखाधड़ी होती है.
पूर्व कृषि मंत्री ने शिवराज सरकार पर माफियाओं को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि 15 साल से जो माफियाराज चल रहा था उसे हमने 15 महीने में खत्म कर दिया था. मगर अब बीजेपी सरकार ने आते ही एक बार फिर माफियाओं के साथ साठ-गांठ कर ली है, जिससे वो सक्रिय हो गए हैं.
ये भी पढ़ें: शराब ठेकेदारों और MP सरकार के बीच चल रही कानूनी जंग का अंत, हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला
कांग्रेस नेता सचिन यादव ने कहा कि माफियाओं को बीजेपी का पूरा संरक्षण प्राप्त है, उसी का परिणाम है कि किसानों को मानक स्तर का खाद - बीज नहीं मिल रहा है. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी सरकार विधायकों की खरीद फरोख्त मे लगी है उसको किसानों की कोई चिंता नहीं है.
watch live tv: