भोपाल : मध्य प्रदेश में किसानों के मुद्दे पर सियासत तेज हो गई है. पूर्व कृषि मंत्री और कांग्रेस नेता सचिन यादव ने शिवराज सरकार को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि जब-जब प्रदेश में शिवराज की सरकार आती है, तब-तब अन्नदाताओं के साथ धोखाधड़ी होती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पूर्व कृषि मंत्री ने शिवराज सरकार पर माफियाओं को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि  15 साल से जो माफियाराज चल रहा था उसे हमने 15 महीने में खत्म कर दिया था. मगर अब बीजेपी सरकार ने आते ही एक बार फिर माफियाओं के साथ साठ-गांठ कर ली है, जिससे वो सक्रिय हो गए हैं.


ये भी पढ़ें: शराब ठेकेदारों और MP सरकार के बीच चल रही कानूनी जंग का अंत, हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला


कांग्रेस नेता सचिन यादव ने कहा कि माफियाओं को बीजेपी का पूरा संरक्षण प्राप्त है, उसी का परिणाम है कि किसानों को मानक स्तर का खाद - बीज नहीं मिल रहा है. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी सरकार विधायकों की खरीद फरोख्त मे लगी है उसको किसानों की कोई चिंता नहीं है.


watch live tv: