लोग एक दिन जलाकर रह गए! ये महिला MLA हर दिन कोविड अस्पताल के बाहर जला रहीं उम्मीदों का दीपक, बताई ये वजह
Advertisement

लोग एक दिन जलाकर रह गए! ये महिला MLA हर दिन कोविड अस्पताल के बाहर जला रहीं उम्मीदों का दीपक, बताई ये वजह

अस्पताल में रोज उम्मीद का दिया जलाने वाली अम्बिका सिंहदेव का कहना है कि इसके पीछे का मकसद कोरोना वारियर्स में उत्साह बढ़ाना और भर्ती मरीजों में जीने का आत्मबल बढ़ाना है...

अम्बिका सिंहदेव रामनवमी के दिन से लगातार हर रोज़ कोविड अस्पताल के बाहर दीप जला रही हैं

कोरिया: कोरोना महामारी के बीच पूरी शिद्दत के साथ अपना फर्ज निभा रहे कोरोना वॉरियर्स को देश सलाम कर रहा है. पिछले साल पीएम मोदी की अपील पर कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में लोगों ने अपने-अपने घरों में दिया जलाकर उनका उत्साह बढ़ाया था. कुछ ऐसा ही नजारा इन दिनों छत्तीसगढ़ के एक अस्पताल के बाहर दिख रहा है. 

यह अस्पताल बैकुंठपुर के कंचनपुर में मौजूद है, जहां इन दिनों रोज दीपक जलता है. दीपक जालने का काम छत्तीसगढ़ सरकार में संसदीय सचिव अम्बिका सिंहदेव करती हैं, जो बैकुंठपुर से विधायक हैं और राजपरिवार से आती हैं. अस्पताल में रोज उम्मीद का दिया जलाने वाली अम्बिका सिंहदेव का कहना है कि इसके पीछे का मकसद कोरोना वारियर्स में उत्साह बढ़ाना और भर्ती मरीजों में जीने का आत्मबल बढ़ाना है. 

रामनवमी के दिन से लगातार हर रोज़ जला रहीं दीपक

अम्बिका सिंहदेव रामनवमी के दिन से लगातार हर रोज़ कोविड अस्पताल के बाहर दीप जलाती हैं. इस दौरान वह कोरोना से जिंदगी की जंग लड़ रहे है मरीजों और स्वास्थ्य कर्मियों के लिए भगवान से प्रार्थना करती हैं. उनका कहना है कि 'हम बस सब कुछ अच्छा होने की ईश्वर से दुआ कर सकते हैं. इसी कामना के साथ मैं कंचनपुर कोविड अस्पताल के बाहर दीप जलाकर हर रोज प्रार्थना करती हूं.'

ये भी पढ़ें: कोविड केयर सेंटर पहुंची थीं विधायक, खाना बनते देखा तो बेलने लगीं रोटियां, लोग रह गए हैरान

WATCH LIVE TV

Trending news