दिग्विजय सिंह के खिलाफ धरने पर बैठे उनके ही भाई, जानिए क्या है पूरा मामला
Advertisement

दिग्विजय सिंह के खिलाफ धरने पर बैठे उनके ही भाई, जानिए क्या है पूरा मामला

लक्ष्मण सिंह ने कहा कि चाचौड़ा क्षेत्र बहुत पिछड़ा है. इसे नया जिला बनाने की घोषणा सीएम कमलनाथ पहले ही कर चुके हैं. 

लक्ष्मण सिंह ने कहा कि निवाड़ी को जिला बनाया जा सकता है, तो चाचौड़ा को मुख्यमंत्री जिला क्यों घोषित नहीं कर रहे हैं.

भोपाल: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के छोटे भाई और कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह अपने ही भाई के खिलाफ उनके बंगले के बाहर धरने पर बैठ गए. चाचौड़ा से कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह सैकड़ों की संख्या में विधानसभा क्षेत्र की जनता को लेकर धरने पर बैठे थे. लक्ष्मण सिंह की मांग थी कि चाचौड़ा को जिला बनाया जाए. इस दौरान उन्होंने कहा कि चाचौड़ा को जिला बनाने की घोषणा पहले ही की जा चुकी है. हम बस उस पर अमल करने की बात करने के लिए धरने पर बैठे हैं.

लक्ष्मण सिंह ने कहा कि चाचौड़ा क्षेत्र बहुत पिछड़ा है. इसे नया जिला बनाने की घोषणा सीएम कमलनाथ पहले ही कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि हम केवल जिला घोषित करने की तारीख की मांग करने के लिए धरने पर बैठे हैं. दिग्विजय सिंह के बंगले पर धरने पर बैठे लक्ष्मण सिंह ने कहा कि निवाड़ी को जिला बनाया जा सकता है, तो चाचौड़ा को मुख्यमंत्री जिला क्यों घोषित नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि चाचौड़ा को जिला बनाने की घोषणा तो जुलाई में ही कर दी गई थी.

Trending news