कांग्रेस के इस विधायक का दावा, 'MP में वापसी करने वाली है कमलनाथ सरकार, मैं भी बनूंगा मंत्री'
Advertisement

कांग्रेस के इस विधायक का दावा, 'MP में वापसी करने वाली है कमलनाथ सरकार, मैं भी बनूंगा मंत्री'

विधायक संजय यादव ने शिवराज सरकार को आदिवासी विरोधी करार दिया है.

कांग्रेस के इस विधायक का दावा, 'MP में वापसी करने वाली है कमलनाथ सरकार, मैं भी बनूंगा मंत्री'

जबलपुर: जबलपुर की बागरी विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक संजय यादव अपनी एक भविष्यवाणी को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने दावा किया है कि मध्य प्रदेश में जल्द ही कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार वापसी करेगी, जिसमें वे मंत्री भी बनेंगे और आदिवासियों के लिए बहुत सारे काम करेंगे.विधायक संजय यादव अपनी विधानसभा क्षेत्र के बड़ादेव पुरा पानी गांव पहुंचे थे. इस स्थान को आदिवासी अपना इष्ट देव मानते हैं. यहां कांग्रेस विधायक ने रानी दुर्गावती बिरसा मुंडा और शंकर शाह, रघुनाथ शाह की मूर्ति का अनावरण किया. 

कार्यक्रम के दौरान आदिवासियों को संबोधित करते हुए विधायक संजय यादव ने शिवराज सरकार को आदिवासी विरोधी करार दिया है. उन्होंने कहा कि 'कमलनाथ सरकार के वक्त इस क्षेत्र में आदिवासियों के लिए दो करोड़ की लागत से कई योजनाएं स्वीकृत कराई थीं, लेकिन भाजपा ने सत्ता में आते ही उन योजनाओं में कटौती कर दी.'

'मैं भी मंत्री बनूंगा'- विधायक संजय यादव

कांग्रेस विधायक संजय यादव ने कहा कि शिवराज सरकार की मंशा से स्पष्ट है कि वह आदिवासी विरोधी है, लेकिन चिंता की बात नहीं है. बहुत जल्द कमलनाथ सरकार फिर सत्ता पर काबिज होगी और वह मंत्री भी बनेंगे. इसके बाद आदिवासियों के उत्थान में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी'.

ये भी पढ़ें: कैंसर से लड़ रही इस 'भांजी' के लिए 'मामा' शिवराज ने किया 5 लाख की मदद का ऐलान, कहा- 'यह हमारी बेटी है'

 

ये भी पढ़ें: सीधी बस हादसा: एक साथ जीने-मरने की कसम हुई पूरी, पति-पत्नी का एक ही चिता पर हुआ अंतिम संस्कार

WATCH LIVE TV

Trending news