ADR ने जारी की रिपोर्ट में सबसे ज्यादा सम्पत्ति कांग्रेस के प्रेमचंद गुड्डू ने 86 करोड़, तो सबसे कम सम्पत्ति ग्वालियर से PPI की प्रत्याशी चीनी बेगम ने 3 हजार रुपये बताई है.
Trending Photos
भोपालः मध्य प्रदेश में 28 सीटों पर उपचुनाव के लिए 355 उम्मीदवार मैदान में खड़े हैं. जिसके लिए असोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (ADR) ने सभी उम्मीदवारों की सम्पत्ति की सूची घोषित कर दी है. इसमें कांग्रेस के सांवेर सीट से उम्मीदवार प्रेमचंद गुड्डू की संपत्ति सबसे ज्यादा 86 करोड़ बताई गई है. सूची जारी होते ही कांग्रेस ने बीजेपी उम्मीदवारों पर आरोप लगाया है कि इन्होंने आधी-अधूरी संपत्ति बतायी है. इस सम्पत्ति में बीजेपी से लिए करोड़ रुपयों को छिपाया गया है.
ये भी पढ़ेंः- सरकार गिराने वाले सिंधिया समर्थक 18 प्रत्याशी करोड़पति, कांग्रेस के आधे उम्मीदवारों पर आपराधिक केस
कांग्रेस ने बीजेपी उम्मीदवारों पर हमला बोलते हुए कहा कि संपत्ति की जांच होगी तो 35-35 करोड़ रुपये के लेनदेन का खुलासा सामने आ जाएगा. ऐसा कहकर कांग्रेस ने विधायकों की खरीद फरोख्त की ओर निशाना साधा है. उनका मानना है कि कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए नेताओं ने 35 करोड़ रुपये लेकर विधायकी छोड़ी थी. कांग्रेस नेता माणक अग्रवाल के हमले पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि हार की हताशा में कांग्रेस की ओर से इस तरह के बयान दिए जा रहे हैं. बीजेपी के पंकज चतुर्वेदी ने कहा कि पार्टी का प्रत्येक उम्मीदवार हर तरह की जांच के लिए तैयार है.
ADR की सूची में 355 में से 80 उम्मीदवार करोड़पति
उपचुनाव की 28 सीटों पर दर्ज नामांकन और पार्टियों के घोषणा पत्र के आधार पर असोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (ADR) ने उम्मीदवारों की सम्पत्ति की रिपोर्ट जारी की. इस रिपोर्ट के अनुसार कुल 355 उम्मीदवार इस उपचुनाव में लड़ने वाले हैं, जिनमें से 80 उम्मीदवारों की सालाना आय एक करोड़ रुपये से ज्यादा हैं.
ये भी पढ़ेंः- प्याज के आंसू नहीं रोने हैं तो समझ लीजिए दाम का फंडा और जान लीजिए अनियन कैलेंडर
बीजेपी के सबसे ज्यादा 23 तो कांग्रेस के 22 उम्मीदवार करोड़पति
रिपोर्ट के अनुसार बीजेपी के सबसे 23 उम्मीदवार करोड़पति है, कांग्रेस के 22, बसपा के 13, सपाक्स के 2 तो सपा के 2 उम्मीदवार करोड़पति है. इनके अलावा 14 निर्दलीय उम्मीदवार भी करोड़पति बताए गए है.
सम्पत्ति | प्रत्याशी |
5 करोड़ रुपये से ज्यादा | 15 प्रत्याशी |
2 से 5 करोड़ रुपये | 25 प्रत्याशी |
10 लाख रुपये से कम | 138 प्रत्याशी |
तीन प्रत्याशी सबसे अमीर
1. कांग्रेस के सांवेर से प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू की संपत्ति 86.96 करोड़ है.
2. भाजपा के ब्यावरा से प्रत्याशी डॉ. सुशील प्रसाद की संपत्ति 15 करोड़ रुपये है.
3. भाजपा के बदनावर से प्रत्याशी राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव के पास 13.45 करोड़ की संपत्ति है.
ये भी पढ़ेंः- नौकरीः MP Constable के 4000 पदों पर निकली भर्तियां, जानें आवेदन की तारीख
सबसे कम संपत्ति वाले उम्मीदवार
1. ग्वालियर से PPI की प्रत्याशी चीना बेगम ने अपनी संपत्ति 3 हजार रुपये बताई है.
2. दिमनी से निर्दलीय प्रत्याशी सौरव व्यास ने अपनी संपत्ति 7 हजार रुपये बताई है.
3. मंधाता सीट से निर्दलीय प्रत्याशी शेख जाकिर शेख ने हलफनामे में अपनी संपत्ति 10 हजार रुपये बताई है.
इनकम टैक्स भरने वाले उम्मीदवारों में तीन सर्वाधिक वार्षिक आय वाले उम्मीदवार नीचे दिए गए है
1. प्रभुराम चौधरी, बीजेपी उम्मीदवार, सांची - 98 लाख (सालाना आय)
2. उत्तम पाल सिंह, कांग्रेस उम्मीदवार, मांधाता, 87 लाख (सालाना आय)
3. पूरन सिंह अहिरवार, बसपा उम्मीदवार, सांची, 68 लाख (सालाना आय)
ये भी पढ़ेंः- सिवनी में 3.3 तीव्रता का भूकंप, जानें क्यों आते हैं भूकंप? किस गति का भूकंप है खतरनाक
6 करोड़पति प्रत्याशियों ने नहीं घोषित की ITR (आयकर रिटर्न)
1. कमल सिंह पटेल, कांग्रेस प्रत्याशी धार - कुल संपत्ति 6 करोड़ से ज्यादा
2. जितेंद्र सिंह, निर्दलीय प्रत्याशी मांधाता - कुल संपत्ति 5 करोड़ से ज्यादा
3. राजेंद्र सिंह कंसाना, बसपा प्रत्याशी दिमनी - कुल संपत्ति 4 करोड़ से ज्यादा
4. नारायण सिंह पटेल, बीजेपी प्रत्याशी, मांधाता - कुल संपत्ति 3 करोड़ से ज्यादा
5. राजेश मालवीय, निर्दलीय प्रत्याशी सांवेर - कुल संपत्ति 2 करोड़ से ज्यादा
6. हेमंत रामपुरे, पीपुल्स पार्टी प्रत्याशी ग्वालियर पूर्व - कुल संपत्ति 2 करोड़ से ज्यादा
WATCH LIVE TV