बिजली कटौती को लेकर कांग्रेस ने शिवराज सरकार को घेरा, पूछा- कोरोना काल में क्यों थमाए लंबे-चौड़े बिल?
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh730882

बिजली कटौती को लेकर कांग्रेस ने शिवराज सरकार को घेरा, पूछा- कोरोना काल में क्यों थमाए लंबे-चौड़े बिल?

कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने कहा कि 6 अगस्त 2020 को मध्य प्रदेश सरकार ने विज्ञापन जारी कर "हमारा संकल्प सस्ती और निर्बाध बिजली" का नारा दिया था, लेकिन कोरोना के संकट काल में लोगों को लगातार भारी भरकम बिल भेजे जा रहे हैं.

बिजली कटौती को लेकर कांग्रेस ने शिवराज सरकार को घेरा, पूछा- कोरोना काल में क्यों थमाए लंबे-चौड़े बिल?

भोपाल: मध्य प्रदेश में 27 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं, जहां बीजेपी पूर्व की कांग्रेस सरकार की विफलताओं को गिना रही है. वहीं कांग्रेस भी बीजेपी को घेरने का कोई मुद्दा नहीं छोड़ रही है. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने ग्वालियर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रदेश की शिवराज सरकार को जमकर घेरा है. उन्होंने पूछा कि कोरोना के हाल में भी आम उपभोक्ताओं को लंबे चौड़े बिल आखिर क्यों थमाए जा रहे हैं.

बिजली कटौती के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने कहा कि जब मध्य प्रदेश सरकार यह कहती है कि उनके पास 21232 मेगावाट बिजली उपलब्ध है तो बावजूद इसके मध्यप्रदेश में लगातार बिजली कटौती मेंटेनेंस के नाम पर की जा रही है. जबकि सबको पता है कि मेंटेनेंस बारिश के पहले किया जाता है.

ये भी पढ़ें : पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ के बंगले पर बवाल, BJP ने पूछा- जब मंत्री नहीं, तो घर पर कब्जा क्यों?

कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने कहा कि 6 अगस्त 2020 को मध्य प्रदेश सरकार ने विज्ञापन जारी कर "हमारा संकल्प सस्ती और निर्बाध बिजली" का नारा दिया था, लेकिन कोरोना के संकट काल में लोगों को लगातार भारी भरकम बिल भेजे जा रहे हैं. जिन्हें चुकाने में आम उपभोक्ता अपने आप को असक्षम महसूस कर रहा है. कोरोना काल के चलते उसके पास पर्याप्त रोजगार के साधन नहीं है. ऐसे में वह दोनों दो वक्त की रोटी की व्यवस्था करे या बिजली बिल की व्यवस्था करें.

पूर्व की कमलनाथ सरकार का बखान करते हुए उन्होंने कहा कि जब मध्यप्रदेश में कमलनाथ की सरकार थी तो 100 रुपए में 100 यूनिट तक बिजली दी जा रही थी, लेकिन जब से मध्यप्रदेश में बीजेपी की सरकार आई है तब से बिजली कटौती भी बढ़ी है और बिल भी भारी-भरकम आ रहे हैं.

मिली जानकारी के मुताबिक  MPEB (Madhya Pradesh Electricity Board) ने टीम बनाकर कई लोगों की बाइक और ट्रैक्टर तक जब्त कर लिए हैं. भगवान दास (बिजली उपभोक्ता) पुत्र थम्मन सिंह पर 87,224 बिल बकाया होने पर उसकी बाइक की कुर्की की गई. वही चांद खान पर 50,836 रुपए बकाया होने पर उनके ट्रैक्टर की कुर्की कर ली गई.

WATCH LIVE TV

Trending news