MP :कोरोना वॉरियर संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी खोलेंगे सरकार के खिलाफ मोर्चा, कल मनाएंगे काला दिवस
Advertisement

MP :कोरोना वॉरियर संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी खोलेंगे सरकार के खिलाफ मोर्चा, कल मनाएंगे काला दिवस

  कोरोन काल में वॉरियर की भूमिका निभाने वाले संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी सरकार से खासे नाराज हैं. प्रदेश भर के 19 हजार संविदा कर्मचारियों ने फैसला लिया है कि वो शुक्रवार को काला दिवस मनाएंगे.

फाइल फोटो

इंदौर:  कोरोन काल में वॉरियर की भूमिका निभाने वाले संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी सरकार से खासे नाराज हैं. प्रदेश भर के 19 हजार संविदा कर्मचारियों ने फैसला लिया है कि वो शुक्रवार को काला दिवस मनाएंगे. नियमितीकरण की मांग को लेकर संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने का मन बनाया है.

संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ सिंह चौहान ने बताया कि काले कपड़े, काला मास्क, काला चश्मा लगाकर कल कर्मचारी काम करेंगे. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार से मांग है कि वो नियमितीकरण की मांग को जल्द पूरा करें.

ये भी पढ़ें: MP बोर्ड 12वीं की परीक्षा 9 जून से होगी शुरू, छात्रों को करना होगा इन नियमों का पालन

आपको बता दें कि कोरोना से लड़ाई में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अहम भूमिका निभा रहे हैं. जिनकी देशभर में सराहना की जा रही है. लेकिन ये कर्मचारी सरकार से लंबे वक्त से नियमितीकरण की मांग कर रहे हैं.

WATCH LIVE TV: 

 

Trending news