'गोंड' शब्द पर मचा बवाल
Advertisement

'गोंड' शब्द पर मचा बवाल

मध्य प्रदेश के विश्वविद्यालयों में भूगोल की किताब 'भारत का भूगोल' विवादों में आ सकती है, जानिए क्यों?

'गोंड' शब्द पर मचा बवाल

डिंडोरी: मध्यप्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों में संचालित हरीश कुमार खत्री द्वारा लिखी गई पुस्तक एम ए भूगोल की पाठ्यपुस्तक 'भारत का भूगोल' विवादों में आ सकती है।

दरअसल लेखक ने इस पुस्तक में ये बताया है कि गोंड शब्द का अर्थ गोंडी भाषा में गाय मारने और गाय का मांस खाने वाला होता है।

इस शब्द पर कांग्रेस के आदिवासी विधायक ओमकार मरकाम ने आपत्ति जताते हुए धरना और प्रदर्शन करने की बात कही है।

विधायक का कहना है कि इस पुस्तक में छात्रों को आदिवासी संस्कृति का जो पाठ्य पढ़ाया जा रहा है वो सरासर गलत है।

विधायक ओमकार मरकाम ने कहा कि एमए की भूगोल में ये गाय मारने वाला या गाय का मांस खाने बाला बताकर देश में आदिवासियों को बदनाम किया जा रहा है।

मरकाम का कहना है कि इस लेख से पूरा आदिवासी समाज अपमानित हुआ है इस लेख की निंदा करते हुए विधायक ने भाजपा सरकार पर भी निशाना साधा है। 

Trending news