छत्तीसगढ़ में 12% की दर से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, अब तक सामने आ चुके हैं 1197 मरीज
Advertisement

छत्तीसगढ़ में 12% की दर से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, अब तक सामने आ चुके हैं 1197 मरीज

छत्तीसगढ़ में बीते 5 दिनों के अंदर ही संक्रमितों की संख्या डबल हो चुकी है. वहीं राज्य में कोरोना रिकवरी रेट फिलहाल 28% ही है. छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना की वजह से 4 मौतें हुई हैं. 

सांकेतिक तस्वीर.

रायपुर: छत्तीसगढ़ में सोमवार को 121 नए कोरोना संक्रमित सामने आए. यह पिछले 24 घंटे के दौरान नए कोरोना मरीजों का सबसे ज्यादा आंकड़ा है. इसमें रायपुर में 14, कोरबा में 20, बलौदाबाजार में 23, कांकेर में 5, कोरिया में 7, जांजगीर-चांपा में 6, बेमेतरा व कवर्धा में 6-6, मुंगेली में 20, राजनांदगांव में 5, बिलासपुर में 5, सूरजुपर में 2 और शहडोल व रायगढ़ में 1-1 संक्रमित शामिल हैं.

MP में बीते 24 घंटे में आए कोविड-19 के 237 मरीज, संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 9638

वहीं रविवार देर रात 17 और सोमवार को भी 25 कोरोना मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्‌टी दे दी गई. इसके बाद छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1197 हो गई. वहीं राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 858 है. इससे पहले पिछले 24 घंटों के दौरान 89 संक्रमित मरीज मिले थे. प्रदेश में रोजाना 12 फीसदी की दर से मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है.

CM बघेल ने कोविड-19 की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से की ये अपील

छत्तीसगढ़ में बीते 5 दिनों के अंदर ही संक्रमितों की संख्या डबल हो चुकी है. वहीं राज्य में कोरोना रिकवरी रेट फिलहाल 28% ही है. छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना की वजह से 4 मौतें हुई हैं. राज्य में अब तक 335 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा है कि अब कोरोना मरीजों की उनमें दिख रहे लक्षणों के अनुसार वर्गीकृत कर इलाज किया जाएगा.

WATCH LIVE TV

Trending news