CM शिवराज की कोरोना रिपोर्ट पर शुरू 'कोरोना पॉलिटिक्स', दिग्विजय ने ऐसे ली चुटकी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh717471

CM शिवराज की कोरोना रिपोर्ट पर शुरू 'कोरोना पॉलिटिक्स', दिग्विजय ने ऐसे ली चुटकी

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर शिवराज को संक्रमण से बचने के नियम याद दिलाए हैं.दिग्विजय सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा,"दुख है शिवराज जी आप कोरोना संक्रमित पाए गए. ईश्वर आपको शीघ्र स्वस्थ करें. आपको सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखना था जो आपने नहीं रखा.

फाइल फोटो

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अब प्रदेश में 'कोरोना पॉलिटिक्स' शुरू हो गई है. शिवराज के ट्वीट पर विपक्ष ने शिवराज पर तंज कसते हुए उनके जल्द सही होने की कामना की है. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर शिवराज को संक्रमण से बचने के नियम याद दिलाए हैं. 

दिग्विजय सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा,"दुख है शिवराज जी आप कोरोना संक्रमित पाए गए. ईश्वर आपको शीघ्र स्वस्थ करें. आपको सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखना था जो आपने नहीं रखा. मुझ पर तो भोपाल पुलिस ने FIR दर्ज कर ली थी आप पर कैसे करते. आगे अपना ख्याल रखें.''

हालांकि शिवराज सिंह चौहान ने खुद ट्वीट कर अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी थी. जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें पिछले कुछ दिनों से कोरोना के लक्षण महसूस हो रहे थे. जिसके बाद उन्होंने टेस्ट कराया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई. साथ ही उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से भी कोरोना टेस्ट कराने की अपील की. 

 

Trending news