पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर शिवराज को संक्रमण से बचने के नियम याद दिलाए हैं.दिग्विजय सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा,"दुख है शिवराज जी आप कोरोना संक्रमित पाए गए. ईश्वर आपको शीघ्र स्वस्थ करें. आपको सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखना था जो आपने नहीं रखा.
Trending Photos
भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अब प्रदेश में 'कोरोना पॉलिटिक्स' शुरू हो गई है. शिवराज के ट्वीट पर विपक्ष ने शिवराज पर तंज कसते हुए उनके जल्द सही होने की कामना की है. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर शिवराज को संक्रमण से बचने के नियम याद दिलाए हैं.
दिग्विजय सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा,"दुख है शिवराज जी आप कोरोना संक्रमित पाए गए. ईश्वर आपको शीघ्र स्वस्थ करें. आपको सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखना था जो आपने नहीं रखा. मुझ पर तो भोपाल पुलिस ने FIR दर्ज कर ली थी आप पर कैसे करते. आगे अपना ख्याल रखें.''
दुख है शिवराज जी आप कोरोना संक्रमक पाया गए। ईश्वर आपको शीघ्र स्वस्थ करें। आपको सोशल डिस्टंसिंग का ख़्याल रखना था जो आपने नहीं रखा। मुझ पर तो भोपाल पुलिस ने FIR दर्ज कर ली थी आप पर कैसे करते। आगे अपना ख़्याल रखें। https://t.co/Ob4lhKuobp
— digvijaya singh (@digvijaya_28) July 25, 2020
हालांकि शिवराज सिंह चौहान ने खुद ट्वीट कर अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी थी. जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें पिछले कुछ दिनों से कोरोना के लक्षण महसूस हो रहे थे. जिसके बाद उन्होंने टेस्ट कराया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई. साथ ही उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से भी कोरोना टेस्ट कराने की अपील की.
मेरे प्रिय प्रदेशवासियों, मुझे #COVID19 के लक्षण आ रहे थे, टेस्ट के बाद मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। मेरी सभी साथियों से अपील है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वह अपना कोरोना टेस्ट करवा लें। मेरे निकट संपर्क वाले लोग क्वारन्टीन में चले जाएँ।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 25, 2020