CoronaVirus: रतलाम रेल मंडल ने आधा दर्जन ट्रेनें कीं रद्द, प्लेटफॉर्म टिकट 50 रुपये में
Advertisement

CoronaVirus: रतलाम रेल मंडल ने आधा दर्जन ट्रेनें कीं रद्द, प्लेटफॉर्म टिकट 50 रुपये में

इनमें ज्यादातर गाड़ियां इंदौर से चलने वाली हैं. जबकि कुछ गाड़ियां दिल्ली, जयपुर से भी चलने वाली हैं. ये सभी गाड़ियां रतलाम रूट से होकर चलती हैं. वहीं रेलवे स्टेशन पर लोगों की आवाजाही को देखते हुए प्लेटफॉर्म टिकट के दाम 10 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये कर दिए हैं. 

CoronaVirus: रतलाम रेल मंडल ने आधा दर्जन ट्रेनें कीं रद्द, प्लेटफॉर्म टिकट 50 रुपये में

इंदौर: कोरोना वायरस के कहर के देखते हुए रतलाम रेल मंडल ने करीब आधा दर्जन गाड़ियों के परिचालन पर रोक लगा दी है. इनमें ज्यादातर गाड़ियां इंदौर से चलने वाली हैं. जबकि कुछ गाड़ियां दिल्ली, जयपुर से भी चलने वाली हैं. ये सभी गाड़ियां रतलाम रूट से होकर चलती हैं. वहीं रेलवे स्टेशन पर लोगों की आवाजाही को देखते हुए प्लेटफॉर्म टिकट के दाम 10 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये कर दिए हैं. इसे रतलाम रेल मंडल ने सबसे पहले शुरू किया था. इसके बाद भोपाल रेल मंडल ने भी प्लेटफॉर्म टिकटों के दाम बढ़ा दिए हैं.

रेलवे ने इसके पीछे की वजह कोरोना वायरस को बताया है. रेलवे का कहना है कि निम्न गाड़ियों में काफी कम ऑक्यूपेंसी हो गई है जिसे देखते हुए रतलाम मंडल से होकर जाने वाली कुछ गाड़ियों को निरस्त किया गया है. ये गाड़ियां 21 मार्च से लेकर 2 अप्रैल तक रद्द की गई हैं.

बागी विधायकों से मिलने बेंगलुरु पहुंचे दिग्गी, कहा- मुझे एक बार मिलवा दो, फिर लौट जाऊंगा

इन गाड़ियों को किया गया निरस्त
1. गाड़ी संख्या 12227 मुम्बई सेन्ट्रल-इंदौर दुरंतो एक्सप्रेस 21 मार्च से 28 मार्च तक 

2. गाड़ी संख्या 12228 इंदौर मुम्बई-सेंट्रल दुरंतो एक्सप्रेस 23-29 मार्च तक 

3. गाडी संख्या 12239 मुम्बई-जयपुर दुरंतो एक्सप्रेस 22-31 मार्च तक 

4. गाडी संख्या 12240 जयपुर-मुम्बई सेंट्रल दुरंतो एक्सप्रेस 24 मार्च से 02 अप्रैल तक

5. गाडी संख्या 22209 मुम्बई-नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस 23-30 मार्च तक 

6. गाडी संख्या 22210 दिल्ली-मुम्बई दुरंतो एक्सप्रेस 21-31 मार्च तक 

7. गाडी संख्या 19317  इंदौर-पुरी हमसफर एक्सप्रेस 24-31 मार्च तक 

8. गाडी संख्या 19318 पुरी-इंदौर हमसफर एक्सप्रेस 25 मार्च से 1 अप्रैल तक 

शिवराज बोले- कांग्रेस का एजेंट बन MLAs के परिवार को धमकाने वाले अधिकारियों की हो रही सूची तैयार

प्लेटफॉर्म टिकट हुआ 50 रुपये का 
प्लेटफॉर्म पर लोगों की आवाजाही को देखते हुए रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट के दाम 5 फीसदी बढ़ा दिए हैं. 10 रुपये वाले टिकट के दाम अब 50 रुपये किए गए हैं. कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव के चलते भोपाल रेल मंडल ने 
भोपाल, हबीबगंज, इटारसी, बीना स्टेशन के प्लेटफॉर्म टिकट 50 रुपये कर दिए हैं. यह व्यवस्था मंगलवार रात 12 बजे से लागू हो गई है.

Trending news