आय से अधिक संपत्ति मामले में भ्रष्ट खनिज अफसरों पर गिरी गाज, प्रदीप खन्ना और जामरा निलंबित
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh742194

आय से अधिक संपत्ति मामले में भ्रष्ट खनिज अफसरों पर गिरी गाज, प्रदीप खन्ना और जामरा निलंबित

भ्रष्ट जिला खनिज अधिकारी प्रदीप खन्ना के खिलाफ लोकायुक्त छापे में आय से अधिक संपत्ति का खुलासा होने के बाद शनिवार को उनपर कार्रवाई की गई. प्रशासन ने उन्हें निलंबित कर दिया.

भ्रष्ट खनिज अफसर प्रदीप खन्ना

भोपाल: भ्रष्ट जिला खनिज अधिकारी प्रदीप खन्ना के खिलाफ लोकायुक्त छापे में आय से अधिक संपत्ति का खुलासा होने के बाद शनिवार को उनपर कार्रवाई की गई. प्रशासन ने उन्हें निलंबित कर दिया. आदेश में अपर सचिव राजेश कुमार कौल ने लिखा है कि खन्ना के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है और आरोप गंभीर प्रकृति के होने से उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है.  निलंबन अवधि के दौरान ‌उन्हें संचालनालय भौमिकी और खनिकर्म क्षेत्रीय कार्यालय रीवा में अटैच किया गया है. खन्ना अपनी पूरी नौकरी में छठवीं बार निलंबित हुए हैं.प्रदीप खन्ना पर कार्रवाई के साथ-साथ मंदसोर खनिज अधिकारी जामरा को भी निलंबित कर दिया गया है.

खन्ना के ठिकानों पर लोकायुक्त पुलिस ने की छापेमारी
आपको बता दें कि प्रदीप खन्ना मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में खनिज अधिकारी पद पर तैनात हैं. बीते 1 सितंबर को उनके भोपाल और इंदौर स्थित ठिकानों पर लोकायुक्त पुलिस की टीम ने छापेमारी की, जिसमें कई करोड़ रुपए की अघोषित संपत्ति का खुलासा हुआ. लोकायुक्त पुलिस के उपाधीक्षक (डीएसपी) प्रवीण सिंह बघेल ने बताया था कि खनिज अधिकारी प्रदीप खन्ना के खिलाफ भ्रष्ट तरीकों से संपत्ति अर्जित करने की शिकायतें मिली थीं. इसके बाद इंदौर और भोपाल में उनके दो ठिकानों पर छापे मारे गए.

छापेमारी के दौरान ये मिला
-नायता मुंडला स्थित माउंटबर्ग कॉलोनी में नवनिर्मित तीन मंजिल भवन
-एक 1500 वर्ग फीट का प्लॉट
-पटेल नगर स्थित पटेल-टावर में फ्लैट
-भोपाल में गौतम नगर में मकान
-9 लाख से अधिक की नकदी
-14 लाख रुपये के जेवरात

ये भी पढ़ें : भ्रष्ट खनिज अधिकारी प्रदीप खन्ना ने 10 वर्षों में कितना IT रिटर्न भरा इसकी जांच होगी

श्योपुर कलेक्टर की जांच में भी दोषी पाए गए थे खन्ना
​श्योपुर कलेक्टर ने भी प्रदीप खन्ना की संपत्तियों और कमाई के जरिए की जांच कराई थी, जिसमें उनके द्वारा अवैध खनन करवाने का मामला सामने आया था. लेकिन अधिकारियों की मिलीभगत के कारण खन्ना पर कोई कार्रवाई नहीं हो सकी थी. प्रदीप खन्ना की शह पर रेवती रेंज की पहाड़ियों में इतना अवैध खनन हुआ कि बीएसएफ की सुरक्षा खतरे में पड़ गई. इसी प्रकार अलवासा, धनखेड़ी और अन्य पहाड़ियों से कितना अवैध खनन हुआ. अब लोकायुक्त पुलिस ने खन्ना पर शिकंजा कस उनके द्वारा आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का खुलासा किया है.

WATCH LIVE TV: 

 

Trending news