3 लाख 30 हज़ार की 'सफ़ाई'!
Advertisement

3 लाख 30 हज़ार की 'सफ़ाई'!

नरसिंहपुर के गाडरवारा में वन क्षेत्र में कचरे की सफाई के नाम पर लाखों का गोलमाल करने का आरोप लगा है, पढ़िए पूरी ख़बर। 

3 लाख 30 हज़ार की 'सफ़ाई'!

नरसिंहपुर: मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में गाडरवारा वन क्षेत्र में कचरे की सफाई के नाम पर लाखों का गोलमाल करने का अधिकारियों पर आरोप लगा है।

दरअसल मानेगांव तलैया में सफाई का काम कराया गया था जिसमें बीट रेंजर पर करीब 3 लाख 30 हजार की धांधली करने का आरोप लगा है।

चौकीदार के मुताबिक बीट प्रभारी रेंजर ने 2 हफ्ते काम लगवाया था जबकि 70 दिन का मास्टर रोल भर दिया गया।

आरोप ये भी हैं कि स्थानीय आदिवासियों से काम ना कराकर बाहर से मजदूर बुलाए गए जिसमें से करीब 30 से 35 नाम फर्जी थे।

ये ऐसे लोग थे जो काम करने आए ही नहीं। मज़दूरों का आरोप हैं कि जिन्होंने काम किया उनके खाते में मात्र 3 हजार से साढ़े 3 हजार रुपये डाले गए।

जबकि फर्जी नाम के खातों में 15 से 16 हजार रुपये डाल दिए गए। आरोप हैं कि चौकीदारों से रेंजर आधी तनख्वाह मांगते हैं।

नहीं देने पर काम से निकाल देते हैं, तमाम शिकायतों के बाद DFO का कहना है की उन्होंने SDO को जांच करने के निर्देश दिए हैं।

तो वहीं कलेक्टर ने वन विभाग के अधिकारियों से बात करने का आश्वासन दिया है। 

Trending news