किले को लेकर कांग्रेस MLA घनश्याम सिंह पर चचेरे भाई ने तान दी पिस्टल
Advertisement

किले को लेकर कांग्रेस MLA घनश्याम सिंह पर चचेरे भाई ने तान दी पिस्टल

गिरिराज सिंह, सेवंढ़ा विधायक घनश्याम सिंह के चाचा के पुत्र हैं. वह उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रहते हैं. लेकिन अब वह दतिया किले की संपत्ति पर अपना अधिकार जता रहे हैं. जिसको लेकर दोनों में विवाद हो गया. 

किले को लेकर कांग्रेस MLA घनश्याम सिंह पर चचेरे भाई ने तान दी पिस्टल

भोपाल: दतिया जिले के सेंवढ़ा विधायक घनश्याम सिंह एवं उनके चचेरे भाई गिरिराज सिंह के बीच राजपरिवार की संपत्ति पर कब्जे को लेकर विवाद हो गया है. जानकारी के मुताबिक गिरिराज सिंह ने पिस्टल की दम पर किले के अंदर कब्जे को लेकर प्रयास किया, वहीं इस दौरान घनश्याम सिंह के 10 अज्ञात समर्थकों ने गिरिराज सिंह के साथ मारपीट की. मामला जब कांग्रेस पदाधिकारियों को पता चला तो वे एएसपी कमल मौर्य के कार्यालय पहुंच गए और धरना देकर कार्रवाई की मांग की.

Video: बोरवेल में गिरे प्रहलाद का रेस्क्यू जारी, प्रशासन ने अब रेलवे से मांगी मदद

गिरिराज सिंह, सेवंढ़ा विधायक घनश्याम सिंह के चाचा के पुत्र हैं. वह उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रहते हैं. लेकिन अब वह दतिया किले की संपत्ति पर अपना अधिकार जता रहे हैं. जिसको लेकर दोनों में विवाद हो गया. 

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लगाया पिस्टल तानने का आरोप
कांग्रेस जिलाध्यक्ष नाहर सिंह की तरफ से एएसपी को दिए आवेदन में बताया है कि बुधवार को बीजेपी नेताओं के भड़काने पर गिरिराज सिंह अपनी मां हेमलता और दो अन्य लोगों के साथ दोपहर पिस्टल लेकर किले के अंदर घुस आए थे. इस दौरान उनके समर्थक भी मौजूद थे. उन्होंने तीन कमरों के ताले भी काटे. जब किले के कर्मचारियों ने रोका तो उन्हें पिस्टल दिखाकर भगा दिया गया. 

'लव' के नाम पर 'जेहाद' की भेंट चढ़ी बेटी, बेबस बाप ने लगाई योगी और शिवराज से न्याय की गुहार

इस दौरान जब विधायक घनश्याम सिंह वहां पहुंचे तो उन्होंने उनपर भी पिस्टल तान दिया. हालांकि एएसपी से इस पूरे मामले में जी मीडिया की बात नहीं हो पाई है.

Watch Live TV-

Trending news