MP News: मध्य प्रदेश के बैतूल में भू माफियों ने नाले की जमीन को प्लाटिंग करके बेंच दिया. जिस पर लोगों ने अपने आशियाना बना लिए. वहीं, अब इस पर प्रशासन बुलडोजर एक्शन करने की तैयारी में है.
Trending Photos
MP News: बैतूल में कोलोनाइजिंग की आड़ में भूमाफिया ने बड़े पैमाने पर लोगों को धोखे से सरकारी जमीनें बेच दी. जीवनभर की कमाई से जमीन खरीदकर मकान बनाने वाले कई लोग अब मुसीबत में हैं. क्योंकि राजस्व अमले की ने इसे अतिक्रमण माना है और सरकारी जमीन पर बने मकानों को तोड़ने के आदेश हो गए हैं. 13 मार्च को इन मकानों पर बुलडोजर की कार्रवाई हो सकती है.
इस कार्रवाई की जद में आने वाले लोग प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं कि धोखेबाजी करने वाले भूमाफिया पर कार्रवाई करें. लेकिन लोगों के आशियाने ना तोड़ें, क्योंकि उन्होंने बाकायदा इन जमीनों की रजिस्ट्री करवाने के बाद घर बनाए हैं.
कहां जाएं कॉलोनी के लोग
दरअसल, बैतूल शहर के पास बैतूल टाउन 1 कॉलोनी के लोग इन दिनों दहशत में हैं. उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि वो अपनी परेशानी लेकर जाएं तो कहां जाएं. कॉलोनी के 20 से ज्यादा परिवार ऐसे हैं, जिन्होंने कॉलोनी की जिस जमीन को कॉलोनाइजर से खरीद कर दस बारह साल पहले घर बना लिए थे, वो जमीन सरकारी नाले पर बनाए गए प्लाट की थी.भूमाफियों ने कॉलोनाइजर बनाकर नाले की 20 हजार स्क्वायर फीट जमीन प्लाट बताकर बेची, जो अब खाली करवाई जाएगी. लेकिन धोखे का शिकार हुए लोगों ने अपनी मेहनत की कमाई से यहां मकान बना लिए हैं. अगर इनके मकान तोड़े गए तो लोग कहां जाएंगे.
कॉलोनाइजरों के विरुद्ध FIR के आदेश
कलेक्टर ने जब बैतूल टाउन फेज़ 1 कॉलोनी के निरीक्षण किया तो कॉलोनी में अधिकतर मकान सरकारी जमीन पर बने मिले. यहां दो कॉलोनाइजरों ने मिलकर 20 प्लाट बेचें. जो नाले के बहाव को रोककर उस पर बनाए, वो प्लाट की जमीन थी. कलेक्टर ने दो कॉलोनाइजरों के विरुद्ध एफआईआर के आदेश दिए हैं और अतिक्रमित जमीन को मुक्त करवाने के भी आदेश दिए जा चुके हैं. 13 मार्च के दिन इस कॉलोनी में बुलडोजर चल सकता है.
सरकारी जमीन को बताया निजी
बैतूल शहर और शहर के आसपास पिछले 10 से 12 वर्षों में ऐसी कई कॉलोनियां बनाकर बेच दी गई हैं, जहां भूमाफियाओं ने सैकड़ों हेक्टेयर सरकारी भूमियों को निजी बताकर बेच दिया. लेकिन अब जबकि इन सरकारी जमीनों की फाइलें खुल रही हैं तो वो सारे लोग मुसीबत में आ गये हैं. जिन्होंने अनजाने में इन जमीनों को खरीदकर मकान बना लिए हैं.
रिपोर्ट- रुपेश मंसूरे, जी मीडिया बैतूल
ये भी पढ़ें- MP Crime: बेटी ने हाथ तो मां ने पकड़े पैर, फिर डंडे से बाप की कर दी पिटाई; फंदे पर लटका मिला पति
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!