Ratlam News: रतलाम में दो युवकों ने इंस्टाग्राम पर एक लड़की के नाम से फेक आईडी बनाई. इसके बाद से उस लड़की के मंगेतर को ऐसे मेसैज भेंजे की लड़की की शादी टूट गई. पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
Trending Photos
MP News: मध्य प्रदेश के रतलाम में दो युवकों ने इंस्ट्राग्राम पर लड़की के नाम से फेक आईडी बनाई. इसके बाद लड़की के मंगेतर को आपत्तिजनक मैसेज भेजने लगे. जिसके चलते लड़की की सगाई टूट गई. इस पूरे मामले की शिकायत लड़की के पिता ने पुलिस से की है. पुलिस ने इस मामसे में आरोपी दोनों युवकों को पकड़ लिया. इसके बाद दोनों का पैदल जुलुस निकाली.
दरअसल, यह पूरा मामला रतलाम जिले के नामली थाना क्षेत्र का है. एक इंस्टाग्राम आईडी shiv bhagat 13.7 से एक युवती को लेकर लगातार पोस्ट की जा रही थी, जब इस इंस्टाग्राम आईडी shiv bhagat 13.7 की साइबर सेल पुलिस ने पड़ताल की तो आईडी बंगरोद के साकिर की होना पायी गयी, जिसे पकड़ कर पूछताछ की तो सहयोगी आरोपी अजय भी गिरफ्तार किया गया.
पुलिस हमारी बाप है...
दोनों आरोपियों ने पुलिस से पूछताछ में बताया कि उन्होंने लड़की को बदनाम कर उसका रिश्ता तुड़वाने के लिए आईडी बनाकर उससे युवती के मंगेतर को मेसेज भेजे थे. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपी साकिर और अजय उर्फ़ अज्जू को गिरफातार कर जुलुस निकाला. इस दौरान आरोपी कान पकड़कर बोलते रहे अपराध करना पाप है, पुलिस हमारी बाप है.
इस पूरे मामले पर रतलाम एमपी अमित कुमार ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि फरियादी ने अपनी युवती की सगाई की थी. इंस्टाग्राम आईडी shiv_bhagat_13.7 से लड़की के मंगेतर को किसी ने युवती के बारे में आपत्तिजनक व अनर्गल मैसेज भेजे. मैसेज करने के कारण फरियादी के बेटी की सगाई टूट गई. फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की. जिसके बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 79, 352, 351 (4) बीएनएस के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी से थी युवती की पहचान
पुलिस ने शिकायत के बाद साइबेर सेल के आधार पर पताया लगाया कि दो युवकों ने फेक आईडी बनाई है. इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ा. पूछताछ में पता चला कि एक युवक से युवती की पूर्व में पहचान थी.
रिपोर्ट- चंद्रशेखर सोलंकी, जी मीडिया रतलाम
ये भी पढ़ें- MP News: मस्जिदों से जारी हुआ होली का फरमान, गलती से भी हिंदू लगा दे रंग तो मुसलमान भाई तुरंत करें ये काम!
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!