MP Crime: हादसों और विवादों वाली होली, रफ्तार और झगड़ों में दमोह ने बनाया रिकॉर्ड, हॉस्पिटल हाउसफुल
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2681147

MP Crime: हादसों और विवादों वाली होली, रफ्तार और झगड़ों में दमोह ने बनाया रिकॉर्ड, हॉस्पिटल हाउसफुल

Damoh Holi News: एमपी के दमोह में होली वाले दिन तेज रफ्तार के चलते सड़क हादसे और मारपीट के रिकार्ड मामले सामने आये हैं. इसका आलम यह हुआ कि जिला अस्पताल में क्षमता से अधिक मरीज पहुंच गए. 

MP Crime: हादसों और विवादों वाली होली, रफ्तार और झगड़ों में दमोह ने बनाया रिकॉर्ड, हॉस्पिटल हाउसफुल

Damoh Latest News: देश दुनिया मे उमंग उत्साह वाली होली के बीच दमोह से बड़ी खबर है. जहां होली ने कुछ अलग रिकार्ड बनाया है. यहां बीते 24 घण्टे में रिकार्ड मामले दर्ज हुए है. होली के दिन हुए सड़क दुर्घटना और लड़ाई-झगड़ों का नतीजा ये है कि सिर्फ जिला अस्पताल अपनी क्षमता से दोगुने मरीजो को भर्ती किये हुए हैं. लगातार आए मरीजों के चलते जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ती गई. हैं. इससे सारी व्यवस्थाएं चरमरा गई है. 

जिला अस्पताल में होली को देखते हुए इस बार चौबीसों घण्टे तीन डाक्टरों को तैनात किया गया. लेकिन दिन रात लगातार आये मरीजो ने ये इंतजाम भी नाकाफी साबित किये हैं. अगर बात करें होली के दिन आए मरीजों के आकड़ों की तो होली के दिन लड़ाई झगड़ों में घायल 47 मरीज, जबकि सड़क हादसों में घायल 34 और जहर खाकर आने वाले मरीजो की संख्या 12 है. चौबीस घण्टे के भीतर 306 मरीजों का दाखिला यहां हुआ है.

क्षमता से अधिक मरीज
तीन सौ की क्षमता वाले इस जिला अस्पताल में 600 से ज्यादा मरीज फिलहाल भर्ती हैं. इस तरह से अचानक आये मरीजों को भर्ती कराने वाले इस अस्पताल की दशा देखने लायक है. आलम यह है कि 200 से ज्यादा मरीजों को पलंग भी नसीब नहीं हुए हैं. ये लोग जमीन पर इलाज कराने मजबूर है. अस्पताल प्रबंधन चाह कर भी उनके लिए इंतजाम नहीं कर पा रहा है. तमाम तरह की बिगड़ी व्यवस्थाओं के बीच बीती रात भर जिला प्रशासन और अस्पताल प्रबंधन मरीजों की सुविधाओं के लिए मशक्कत करता रहा. जो कुछ भी इंतजाम हो सकते थे, वो करने की कोशिश भी देखने को मिली. 

जानिए क्या बोले डाक्टर
ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ आशुतोष पटेल के मुताबिक, होली के मद्देनजर अस्पताल प्रबंधन ने पहले से ही इंतज़ाम किये थे. पिछले सालों के अनुभव को ध्यान में रखते हुए इंतजाम किये गए थे. लेकिन इस बार सम्भावनाओं से कहीं ज्यादा मरीज यहां आए हैं. ये दशा और आंकड़े सिर्फ जिला अस्पताल के हैं. जबकि जिले के दूसरे सरकारी अस्पतालों और सिविल अस्पतालों में भी झगड़े और सड़क हादसों के मरीज बड़ी संख्या में पहुंचे हैं. जिनको इलाज दिया जा रहा है.

चिंताजनक आकड़ें
इस सब मे खुदकुशी की कोशिशों के तहत जहर पीने वाले मरीजों ने भी चिंता बढ़ाई है. एक ही दिन में जहर पीने वाले मरीजो की संख्या में चिंताजनक है. बहरहाल होली के रंगों में भंग डालने वाले ये आंकड़े कहीं न कहीं हैरान करने वाले जरूर है. इन्हें लेकर चिंता भी जाहिर की जा रही है.

रिपोर्ट- महेंद्र दुबे, जी मीडिया दमोह

ये भी पढ़ें- MP News: Holi की ड्यूटी पर तैनात अधिकारी को आया हार्ट अटैक, पुलिस ने रद्द किया होली मिलन समारोह

Trending news

;