MP Crime: दमोह में मऊगंज जैसी घटना, बदमाश ने पुलिस टीम पर की फायरिंग, ASI को लगी गोली
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2687109

MP Crime: दमोह में मऊगंज जैसी घटना, बदमाश ने पुलिस टीम पर की फायरिंग, ASI को लगी गोली

MP Crime News: मऊंगज की तरह ही मध्य प्रदेश के दमोह में पुलिस टीम पर जानलेवा हमला हुआ है. यहां पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए शातिर बदमाश ने झाड़ी में झिपे रिवाल्वर से पुलिस टीम पर गोली चलानी शुरू कर दी. इस गोलीकांड में ASI के कंधे पर गोली लगी है. 

MP Crime: दमोह में मऊगंज जैसी घटना, बदमाश ने पुलिस टीम पर की फायरिंग, ASI को लगी गोली

Damoh Crime News: मध्य प्रदेश में पुलिस पर हो रहे हमेल कम होने के नाम नहीं ले रहे हैं. अभी मऊगंज की घटना बीते कुछ ही दिन हुए कि ताजा मामला दमोह से आया है. जहां गौकशी के अपराधी ने पुलिस टीम पर गोली चलाई है. इस गोलीकांड में एक एएसाई गंभीर रूप से घायल हुआ है. जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में आरोपी को भी घायल कर गिरफ्तार किया है.फिलहाल  पुलिस अधिकारी और अपराधी दोनो जिला अस्पताल में इलाज के लिए लाए गए हैं. जहां उनका उपचार चल रहा है.

ये है पूरा मामला
दरअसल,  बीते 7 मार्च को शहर के सीताबाबली इलाके में गौ हत्या के सनसनीखेज मामले में कासिम कसाई मुख्य आरोपी था. इसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस कोशिश कर रही थी. दमोह पुलिस को कल रात कासिम को गिरफ्तार करने में कामयाबी भी मिली. इस आदतन अपराधी की तलाश अवैध हथियार तश्करी में भी थी. इसी सिलसिले में देर रात पुलिस कासिम को लेकर राजनगर तालाब इलाके में गई. जहां उससे कुछ हथियार जब्त किए. 

पुलिस पर किया हमला
इस दौरान पुलिस शातिर बदमाश ने अपनी बदमाशी फिर दिखाई. एक तरफ पुलिस लिखा पढ़ी में लगी थी. इसी बीच झाड़ियों में छिपाए एक रिवाल्वर से उसने पुलिस पर फायरिंग करना शुरू कर दिया. पुलिस वाले जैसे तैसे बचे. लेकिन एक एएसआई आनन्द अहिरवाल के कंधे में गोली लग गई. वहीं, जंगली इलाके में भागते इस बदमाश को पकड़ने पुलिस ने भी फायर किए. कासिम के पैर में गोली लगने के बाद आरोपी पकड़ में आ गया.

जानिए क्या बोले दमोह एसपी
दमोह एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी के मुताबिक हालिया गोकशी के मामले के अलावा कासिम कसाई पर गोकशी हत्या के प्रयास जैसे संगीन मामलों के 23 मामले दर्ज है. ये शख्स समाज के लिए हानिकारक है. फिलहाल पुलिस पर चली गोली और फिर आरोपी के शार्ट इनकाउंटर के बाद सनसनी फैली हुई है. पूरे मामले को लेकर आगे की कार्रवाई जारी है. 

मऊगंज में हुई थी एएसाई की मौत
गौरतलब है कि बीते शनिवार को मऊगंज में पुलिस टीम पर जानलेवा हमला हुआ था. इस हमले के दौरान पुलिस-प्रशासन की टीम को बंधक बनाकर मारपीट किया गया था. इस घटना के दौरान गंभीर रूप से घायल एएसाई की मौत हो गई थी. वहीं, अब ऐसा ही मामला दमोह से सामने आया है. जहां गौकशी के आरोपी ने पुलिस कस्टडी में रहते हुए पुलिस अधिकारी (ASI) पर जानलेवा हमला कर दिया.

रिपोर्ट- महेंद्र दुबे, जी मीडिया दमोह

ये भी पढ़ें- MP पुलिस बुलाने के लिए 100 नहीं, डायल करना होगा 112, पहुंचने में लगेगा पहले से भी कम समय

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;