MSC पास चोर, 10 मिनट में ATM से 23 लाख उड़ाए, इस तरह पुलिस के हाथ आया शातिर
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2371568

MSC पास चोर, 10 मिनट में ATM से 23 लाख उड़ाए, इस तरह पुलिस के हाथ आया शातिर

Ujjain News: उज्जैन में ATM से करीब 23 लाख रुपये की चोरी करने वाले चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने चोरी की इस घटना में सनसनीखेज खुलासा किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी MSC पास है. उसे पहले से ही ATM का पासवर्ड पता था. 

MSC पास चोर, 10 मिनट में ATM से 23 लाख उड़ाए, इस तरह पुलिस के हाथ आया शातिर

Madhya Pradesh News: उज्जैन में  मंगलवार को ATM से करीब 23 लाख रुपये की चोरी का सनसनीखेज खुलासा हुआ है. 29 जुलाई को बैंक ऑफ इंडिया ई गैलरी की डिपॉजिट मशीन से चोरी की घटना हुई थी. 5 अगस्त को बैंक ऑफ इंडिया के शाखा खाचरौद के शाखा प्रबंधक नीलकमल ने शिकायत दर्ज कराई थी. चोर ने डिपॉजिट मशीन के अंदर पासवर्ड वाला दरवाजा खोलकर 2293100 रुपये नकद राशि निकाली थी. 

चोरी की वारदात को अंजाम आरोपी का नाम रितुराज सिंह निवासी बोरदिया गांव ने दिया था, जो ATM मेंटेनेंस का करता है. उसके साथ साथी शुभम जोशी भी था. हैरान करने वाली बात यह है कि रितुराज MSC पास है. उज्जैन पुलिस ने 12 घण्टे के अंदर आरोपी और उसके साथी की गिरफ्तारी कर खुलासा चोरी का खुलासा किया. एसपी प्रदीप शर्मा बोले कि आरोपी ने शोल्डर सर्फिग के जरिए रुपये चोरी किए थे. चोरी के पहले ई गैलरी के सारे कैमरों को काले रंग से स्प्रे किया था. चोर हेलमेट और रेनकोट पहनकर चोरी करने पहुंचा था. 10 मिनट में वारदात को अंजाम दिया था.

ये भी पढ़ें-  CJI को जान से मारने की धमकी देने वाला भीमसेना नेता गिरफ्तार, बड़े आंदोलन की तैयारी में था आरोपी

10 मिनट में निकाले रुपये
उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि 5 अगस्त को एफआईआर दर्ज कराई थी. जिसमें कहा गया कि एटीएम से पासवर्ड वाला दरवाजा, कैश रखने के चार कैसेट और 22 लाख 93 हजार 100 रुपए चोरी हो गई है. पुलिस ने जब सीसीटीवी कैमरों की जांच की तो पता चला 28- 29 जुलाई की रात में दो लोग एटीएम में घुसे थे. दोनों काले रंग का हेलमेट और रेनकोट पहने हुए थे. एक आरोपी ने सीसीटीवी कैमरों पर काले रंग का स्प्रे कर दिया था, जबकि आरोपी दूसरा मशीन से छेड़छाड़ कर रुपये निकलता हुआ दिखा. शातिर चोरों ने महज 10 मिनट के भीतर से एटीएम मशीन से करीब 23 लाख रुपये निकाल लिए. 

ये भी पढ़ें- बांग्लादेश के हालात को लेकर चिंतित हुए पं. धीरेंद्र शास्त्री! भारत सरकार से कर दी ये अपील

इस तरह पकड़े गए चोर
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरों पर तो काला स्प्रे कर दिया था, लेकिन जिस एटीएम से रुपए चुराए उसके सामने लगे दूसरे एटीएम में वो चोरी करते कैद हो गए. पुलिस को शातिराना तरीके से पता चल गया कि जिसने भी चोरी की है वो एटीएम के बारे में सबकुछ जानते हैं. मशीन को पासवर्ड से खोला गया था. पूछताछ की तो पता चला कि रितुराज को 26 जुलाई को मेंटेनेंस के लिए भेजा गया था. इसके बाद रितुराज को हिरासत में लिया. पहले तो आरोपी ने बड़ी चालाकी से पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर सब कुछ उगल दिया.

Trending news