ना आई एम्बुलेंस, ना मिला शव वाहन, कचरे की गाड़ी में शव को पहुंचाया अस्पताल
Advertisement

ना आई एम्बुलेंस, ना मिला शव वाहन, कचरे की गाड़ी में शव को पहुंचाया अस्पताल

विदिशा जिले की तहसील लटेरी में एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते बस स्टैंड परिसर पर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

कचरे की गाड़ी में डालकर शव को पहुंचाया अस्पताल

विदिशा: मध्य प्रदेश के विदिशा जिले से मानवता को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है. जहां एक मृतक के शव को कचरे की ट्रॉली में अस्पताल ले जाया गया. दरअसल ये मामले लटेरी का है जहां एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उसके शव के लिए कोई वाहन का इंतजाम नहीं हो पाया तो उसे कचरे की गाड़ी में ही डाल कर अस्पताल ले गए. 

बताया जा रहा है कि जिले की तहसील लटेरी में एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते बस स्टैंड परिसर पर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

शव को अस्पताल ले जाने के लिए एम्बुलेंस बुलवाई गई लेकिन घंटों तक इंतजार करने के बाद भी एम्बुलेंस का इंतजाम नहीं हो पाया और ना ही कोई शव वाहन मौके पर पहुंचा. अंत में शव को ले जाने के लिए नगर पालिका की कचरे की गाड़ी पर ही शव को अस्पताल पहुंचाया गया. 

ये भी पढ़ें-MP में अगले 24 घंटे में बारिश का अलर्ट, भोपाल में 28 को तेज हवा के साथ पानी गिरने का अनुमान

Watch LIVE TV-

Trending news