महिला से छुड़ाना चाहता था पीछा, नहीं मानी तो दोस्त के साथ मिल जिंदा जला दिया
महिला अपने पुरुष मित्र गोविंद और सोहन के साथ रुपए लेकर लोगों की शादी करवाती थी. बोरडाबरा में भी महिला ने 80 हजार रुपये लेकर सोहन के पहचान वाले एक युवक से लड़की की शादी करवाई थी. लेकिन लड़की 1 महीने में ही ससुराल से रवाना हो गई और उसने ससुराल जाने से इनकार कर दिया था.
Trending Photos

धार: महिला की अधजली अवस्था में मिली लाश मामले में क्राइम ब्रांच और गंधवानी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. धार पुलिस अधीक्षक (SP) आदित्य प्रताप सिंह ने खुलासा करते हुए बताया कि महिला से पीछा छुड़ाने के लिए उसके पुरुष मित्र ने अपने दोस्त के साथ मिलकर हत्या की थी. उसके बाद शव को जला दिया था. पुलिस के मुताबिक मृतक केशरबाई नामक महिला पति से दूर अपने प्रेमी के साथ किराए के मकान में रहती थी. जो मुख्य रूप से अवैध मैरिज ब्यूरो चलाती थी.
64 के विजयवर्गीय को मोदी से तीन साल बड़े कमलनाथ लगते हैं उम्रदराज
महिला अपने पुरुष मित्र गोविंद और सोहन के साथ रुपए लेकर लोगों की शादी करवाती थी. बोरडाबरा में भी महिला ने 80 हजार रुपये लेकर सोहन के पहचान वाले एक युवक से लड़की की शादी करवाई थी. लेकिन लड़की 1 महीने में ही ससुराल से रवाना हो गई और उसने ससुराल जाने से इनकार कर दिया था.
जिसके बाद लड़के वाले सोहन पर दबाव बनाने लगे और दिए हुए 80 हजार रुपए की मांग करने लगे. लेकिन महिला ने पैसे वापस देने से इनकार कर दिया. इसी बात से गुस्साए सोहन और महिला के प्रेमी गोविंद ने मिलकर हत्या की साजिश रच डाली थी.
पूर्व मुख्यमंत्री के वायरल वीडियो पर बीजेपी ने दागे सवाल, पूछा- कमलनाथ की भक्ति या पाखंड ?
पुलिस अधीक्षक (SP) आदित्य प्रताप सिंह ने कहा कि महिला का प्रेमी गोविंद उससे पीछा छुड़ाना चाहता था और सोहन अपने परिचित बोरडाबरा वाले से, इसलिए दोनों ने हत्या कर शव जला दिया था. महिला के शव की पहचान हो सके, इसलिए दोनों ने जानबूझकर मुंह को नहीं जलाया था और शव को अवल्दा मान के पास फेक दिया था. साथ ही दोनों ने उसकी फोटो भी अपने फोन से खींच लिया था.
Watch live TV-
More Stories