MP:निरीक्षण के लिए छिंदवाड़ा पहुंचे पुलिस महानिदेशक, बताया राज्य का सबसे विकसित शहर
Advertisement

MP:निरीक्षण के लिए छिंदवाड़ा पहुंचे पुलिस महानिदेशक, बताया राज्य का सबसे विकसित शहर

पुलिस महानिदेशक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया के सामनं छिंदवाड़ा की तारीफ करते हुए कहा, छिंदवाड़ा मप्र में सबसे विकसित शहर है. छिंदवाड़ा का विकास मप्र के सीएम कमल नाथ के कारण हुआ है.

पुलिस महानिदेशक एवं संचालक लोक अभियोजन पुरुषोत्तम शर्मा

छिंदवाड़ा: छिंदवाड़ा पहुंचे पुलिस महानिदेशक एवं संचालक लोक अभियोजन पुरुषोत्तम शर्मा. वहां पहुंचकर पुरुषोत्तम शर्मा ने जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में स्थित जिला अभियोजन कार्यालय का निरीक्षण किया. उन्होंने अभियोजन अधिकारियों एवं कर्मचारियों से भी चर्चा की. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया के सामनं छिंदवाड़ा की तारीफ करते हुए कहा, छिंदवाड़ा मप्र में सबसे विकसित शहर है. छिंदवाड़ा का विकास मप्र के सीएम कमल नाथ के कारण हुआ है. उन्होंने जिला अभियोजन कार्यालय में स्टॉफ की नियुक्ति और सौंसर में कम्प्यूटर लगाने की बात कही.

पुरुषोत्तम शर्मा ने जिला अभियोजन कार्यालय छिंदवाड़ा का वार्षिक निरीक्षण किया. जिसके बाद वार्ता करते हुए जिला अभियोजन अधिकारी समीर पाठक ने बताया कि, पुलिस महानिदेशक एवं संचालक लोक अभियोजन ने विभागीय अधिकारियों से अभियोजन संचालन के संबंध में चर्चा की है. जिसमे उन्होंने छिंदवाड़ा जिले की अभियोजन टीम के चिन्हित जघन्य एवं सनसनीखेज प्रकरणों और लोकायुक्‍त प्रकरणों में दोषसिद्ध का उच्‍च स्‍तर कायम करने पर प्रशंसा की. 

बता दें कि पुरुषोत्तम शर्मा कुछ साल पहले छिंदवाड़ा में पुलिस अधीक्षक रह चुके हैं. इस निरीक्षण के दौरान उप संचालक अभियोजन जीके हलदार, जिला अभियोजन अधिकारी समीर कुमार पाठक एवं अतिरिक्‍त जिला अभियोजन अधिकारी दिनेश कुमार उइके के साथ ही जिले में पदस्थ सभी अभियोजन अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे.

Trending news