जबलपुर: बस यात्रियों के लिए खुशखबरी, शनिवार से सड़कों पर दौड़ेंगी निजी बसें
मध्य प्रदेश में यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है. प्रदेश के निजी बस ऑपरेटर एसोसिएशन ने 5 महीने से चल रही हड़ताल को खत्म कर दिया है. जबलपुर में बस संचालक एसोसिएशन ने ऐलान किया है कि शनिवार से प्रदेश भर में बसें चलाई जाएंगी.
कर्ण मिश्रा/जबलपुर: मध्य प्रदेश में यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है. प्रदेश के निजी बस ऑपरेटर एसोसिएशन ने 5 महीने से चल रही हड़ताल को खत्म कर दिया है. जबलपुर में बस संचालक एसोसिएशन ने ऐलान किया है कि शनिवार से प्रदेश भर में बसें चलाई जाएंगी. लॉकडाउन के बाद कल पहली बार जबलपुर की सड़कों पर निजी बसें नजर आएंगी.
बस संचालक एसोसिएशन नसीम बेग का कहना है कि सरकार से बातचीत में यह सहमति बनी है कि लॉकडाउन से लेकर अगस्त महीने तक का टैक्स माफ होगा. सरकार से मिले आश्वासन के बाद बस संचालकों में खुशी की लहर है और उन्होंने अपनी हड़ताल को खत्म कर दिया है. बस संचालकों की हड़ताल से प्रदेशभर के यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था.
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में लॉक डाउन खत्म होने के बाद जब अनलॉक शुरू हुआ तो सरकार ने बस संचालकों को 50% यात्रियों के साथ बस चलाने का आदेश जारी कर दिया था, लेकिन बस संचालकों की मांग थी कि लॉकडाउन के दौरान जब बसे नहीं चली है तो सरकार उसका टैक्स माफ करें, मगर सरकार टैक्स माफ करने के मूड में नहीं थी. लिहाजा संचालकों ने हड़ताल का ऐलान कर दिया और बसों को संचालित नहीं किया.
ये भी पढ़ें : गरीबों को घटिया चावल वितरण मामले में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने की CBI जांच की मांग
इस दौरान बस संचालकों और सरकार के बीच कई बार बैठक हुई लेकिन वो बेनतीजा रहीं. बस संचालकों ने हाईकोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया जहां फिलहाल याचिका लंबित है, लेकिन सरकार और बस संचालकों के बीच टैक्स माफ करने को लेकर अब सहमति बन गई है.
WATCH LIVE TV: